यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में समृद्धि मल्ल 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल















 

शिक्षा और सेवा को अत्यधिक महत्व देने वाले गोरखा परिवार में जन्मी समृद्धि मल्ल को साक्षरता का महत्व बचपन से ही पता था। स्कूल के दिनों में अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के दौरान उन्हें अपनी सच्ची रुचि का पता चला। अपने स्कूल कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी में सीनियर वर्ष के दौरान उन्होंने ऑल इंडिया फ्रैंक एंथनी मेमोरियल डिबेट प्रतियोगिता जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया।

जियो-पॉलिटिक्स ने उनके विचारों को गहराई से प्रभावित किया और उनकी वैश्विक दृष्टिकोण को आकार दिया। उन्होंने शिमला स्थित सेंट बीड्स कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक (B.A.) और फिर उसी विषय में परास्नातक (M.A.) की पढ़ाई पूरी की। अपनी इस शिक्षा के माध्यम से वह अपने गोरखाली मूल को और भी बेहतर तरीके से समझ सकीं।

21 जुलाई, 2025 को उन्होंने यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल की।


Congratulations, my daughter! Your UGC NET June 2025 qualification is a testament to your perseverance and dedication. This achievement marks the beginning of an exciting journey, and I have no doubt you'll continue to soar to even greater heights!
Sanjay Mall 
Founder President n Editor 
Gorkha International 

Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस