हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस।
हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आए आपदा में जान गवाने वाले लोगों के प्रति मौन रखा एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी।
देहरादून - 16 अगस्त 2025- हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के नागरिकों ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारत और नेपाल के 100 से ज़्यादा नागरिक एवरेस्ट बेस कैंप में एकत्रित हुए एवं दुनिया की सबसे ऊँची चोटी की छाया में अपना तिरंगा लहराया। एवरेस्ट बेस कैंप में उत्तराखंड के हाई फाइव एडवेंचर संस्था द्वारा ट्रैकिंग के दौरान लोगों को प्रदूषण ना फैलाने का संदेश दिया गया।हाई फाइव एडवेंचर संस्था के देहरादून से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं डायरेक्टर टेकू थापा ने बताया कि जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से बढ़ रहा है एवं इससे हिमालय के ग्लेशियरों एवं बर्फीले पहाड़ों पर बहुत से परिवर्तन देखा जा रहा है, इस स्वतंत्रता दिवस हम भारत और नेपाल के नागरिकों के साथ मिलकर यह संदेश पूरे विश्व में दे रहे हैं कि जो भी व्यक्ति हिमालय के ट्रैकिंग पर आए तो उसे जलवायु परिवर्तन का बहुत ध्यान रखना है साथ ही साथ अपने साथ कोई भी ऐसी वस्तुओं को ना लाएं जिससे प्रदूषण बढ़े साथ ही साथ अगर कोई व्यक्ति कोई सामान लाता है तो उसे इस्तेमाल करने के बाद पुन: वापस अपने साथ ले जाए ताकि हिमालय पर कोई भी कूड़ा इकट्ठा ना हो सके।
हाई फाइव एडवेंचर संस्था के संस्थापक नरबीन मगर ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच जो बेटी- रोटी का संबंध है एवं हमारे बीच हर स्तर का व्यापार व्यापक रूप से हर रोज चलता है। एडवेंचर ट्रैवल एवं टूरिज्म के क्षेत्र में भी उत्तराखंड और नेपाल के बीच बहुत अच्छा कारोबार चल रहा है। हम चाहते हैं कि एडवेंचर ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में यह कारोबार अधिक बढ़े एवं जो भी यात्री हिमालय में ट्रेकिंग के लिए आते हैं चाहे वह उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र हो या नेपाल के हमें जलवायु परिवर्तन एवं पॉल्यूशन का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है।
वही हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आए आपदा में जान गवाने वाले लोगों के प्रति मौन रखा एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में देहरादून से टेकू थापा,सूरज थापा,सरिता थापा, तन्नु शर्मा,स्नेहा जैन, प्रसाद नायर, संयुक्ता पैनूरकर, सूरज मोहंती, तरुण शर्मा, नरेंद्र कुमार, डॉक्टर माधुरी जैन, लीना जैन, नाजिन, अविन बाबु और नेपाल से शर्मिला मगर, बिस्वास आले मगर, गाइड सिद्धार्थ मगर एवं अक्ल थिंग के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
TEKU THAPA:
Happy Independence Day All of you 🇮🇳🇮🇳🫡🫡🫡79th Independence Day Celebration at Mount Everest Base Camp On 20000 Ft .
आज एयूटा ठूलो उपलब्धि हाम्रो तीज समिति को सह कोषाध्यक्ष श्री टेकू मगर थापा भाई एवं वहाँ को सहयोगी दल ले गोर्खाली सुधार सभा को झंडा एवरेस्ट बेस कैंप 2025 हाई एल्टीट्यूड 5.600मीटर काला पत्थर हाइट मा फहराउनु भयो। यो हामी सबै सभा संग जोडियेको गोर्खा को लागी गर्व को कुरा हो। शायद पहिलो पटक १०३८मा जन्मियेकों हाम्रो संस्था को झंडा यस प्रकार फ़हरियेको छ । एस्को लागी टेकू थापा भाई एवं सम्पूर्ण टीम लाई हार्दिक बधाई, शुभकामना एवं शुभाशीष धन्यवाद।
*हार्दिक बधाई एवं मंगलमयी शुभकामना*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*15 अगस्त 2025*
*स्वतंत्रता दिवसको शुभ अवसरमा हाम्रो युवा कर्मठ समाजसेवी, तीज समिति को सह कोषाध्यक्ष श्री टेकू मगरज्यू एवं सहयोगी पर्वतारोही दलले* --
*सम्मानित गोर्खाली सुधार सभा को ध्वज लाई*
*--एवरेस्ट बेस कैंप 2025 हाई एल्टीट्यूड 5.600मीटर काला पत्थर हाइटमा फहराउनु भयो। यो ठुलो उपलब्धि हामी गोर्खाली सुधार सभा संग जोड़ियेको समस्त गोर्खा समुदायको लागी बेहद गौरवशाली कुरा हो। शायद पहिलो पटक 17 अप्रैल 1938 मा जन्मियेको हाम्रो संस्था को प्रतीक पावन ध्वज अनि अनि अखंडता को प्रतीक चिन्ह आजु हिमालको यस गगनभेदी बुलंदीमा सम्मानपूर्वक फ़हरियेको छ । हामी सबैलाई यस ऐतिहासिक गौरवमयी- स्वर्णिम अवसर प्रदान गर्नुको लागी श्री टेकू थापाज्यू एवं सम्पूर्ण पर्वतारोही टीम को उर्जा ,साहस , उत्साह एवं सफल प्रयासहेतु -- गोर्खाली सुधार सभाको सम्मानित केंद्रीय अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाज्यू, कार्यकारिणी समस्त शाखा अध्यक्ष एवं सम्पूर्ण गोर्खाली समाज को तर्फबाट हार्दिक बधाई, शुभकामना ,शुभाशीष एवं आभार सहित धन्यवाद प्रकट गर्दछौं*|
*जय गोर्खा*
🌹🙏🌹
प्रभा शाह
मीडिया प्रभारी
गोर्खाली सुधार सभा
टेकू भाई अनि वहां को टीम लाई हार्दिक बधाई एवं शुभकामना छः 💐💐🙏🙏
संजय मल्ल
गोरखा इंटरनेशनल
संस्थापक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व संपादक
Comments
Post a Comment