भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने  गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा।


https://youtube.com/shorts/mzk7dBh6JWc?si=Ja4gSnJtVSrY1y79








भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने बताया है कि इस 6 माह बीत चुके हैं आयोग तीन बार ज़िलाधकारी से रिपोर्ट भेजने के लिए लेटर भेज चुके है लेकिन आयोग की बातो को जिला प्रशासन नहीं मान रहा  ।



आज़ जिलाध्यक्ष श्री रवि थापा जी की अध्यक्षता में एवं समाजवादी पार्टी की परम तेजस्वी छावनी विधान सभा पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू जी के संरक्षण में तहसीलदार महोदय सदर जी से मुलाकात कर कड़े शब्दों में गोर्खाओ की गणना कराने हेतु कहा गया अतः तहसीलदार महोदय ने बड़ी ही विनम्रता से मात्र एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया एवं परसों जिलाध्यक्ष जी को गोर्खाओ की जानकारी के लिए अपने कार्यालय बुलवाया है और साथ ही कहा भी है कि फ़ील्ड में में ख़ुद चलकर सर्वे का कार्य देखूंगा और हमसे जानकारी भी ली है कि किस तरह से हम जानेंगे कि ये गोर्खा है तो हमने उन्हें बताया कि गोर्खा स्थाई निवासी है जिनके पूर्वजों ने भारत में अपनी सेवाएं दी हैं और पुराने ही स्थाई निवासी हैं और आगरा में निवासरत गोर्खाओ की जातियों में तीन जातियां आगरा में ज्यादा निवास करती हैं जिनमें कई जाति आती है और उनसे निवेदन भी किया गया कि सर्वे में संगठन आपकी टीम के साथ रहेगा जिससे सुविधा होगी और तहसीलदार महोदय ने इसके लिए सहमति भी दे दी है अतः अंत में संगठन नेता जी श्रीमती ममता टपलू जी और उनकी पूरी टीम का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करती है साथ ही उर्खरा से श्री गोपाल जी , मगल सिंह राना, मीना, सुनीता, राम बहादुर, सोनू जी मौजूद रहे ।

 बहुत ही महत्वपूर्ण तथा प्रशंसनीय कार्य। परम आदरणीय श्री रवि थापा जिलाध्यक्ष भारतीय गोरखा परिसंघ आगरा जी आप जब आते हैं तहलका मचा देते हैं। गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, लखनऊ, बरेली, आगरा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर में जहां जहां समाजवादी पार्टी के सांसद या विधायक हैं। उनसे भी मिलकर कहवाना अतिआवश्यक है। विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विपक्ष के नेता से मिलकर विधानसभा में गोरखाओं के साथ हो रहे अन्याय की आवाज उठाना अतिआवश्यक है। यह आपही कर सकते हैं क्योंकि आपका समाजवादी पार्टी में बहुत पकड़ है। अपने समुदाय के हित के लिए इतने महत्वपूर्ण तथा प्रशंसनीय कार्य करने के लिए आपको कोटि कोटि नमन है।



धन्यवाद 

     रवि भाई

            आपके इस सराहनीय कार्य के लिए आप आपकी आगरा की परिसंघ की पूरी टीम बधाई कि पात्र है।

👍💐 *निरंतर अपने पोस्ट में कहता रहा zoom मीटिंग में कहता रहा लेकिन किसी ने भी इस विषय पर ध्यान ही नहीं दिया।*

      *अंततः वहीं पॉलिटिकल प्रेसर ही काम आया और आगे भी जिलों जिलों से ऐसे ही प्रेसर अपने अपने क्षेत्र के MLA, MP*

*द्वारा पत्र के माध्यम या इसी* *प्रकार प्रेसर डलवाने में सफल यदि हो पाते है तो दिल्ली दूर नहीं है। अन्यथा लेख पर लेख ग्रुप में पोस्ट करते रहिए , मा मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजते रहिए , वह रद्दी की टोकरी में जाएगा।*

     *हमारे पॉलिटिकल प्रेसर पर भी अनावश्यक पोस्ट डाल कर लिखा गया था आज मजबूरी में सर्वे के प्रकरण पर यह लेख लिख रहा हूं।*

    *क्यों कि घर की मुर्गी डाल  बराबर होती है।*

     *आप सब के प्रयास के लिए सभी का आभार।*


         रमेश सिंह क्षेत्री 

संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष 

गोरखा सहयोग एसोसिएशन 

*9415511340*


       * *देवालय और मल्टीपरपस गोरखा भवन के लिए भूमि खरीदने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 4 दिवसीय कार्यक्रम अन्तर्गत रमेश सिंह क्षेत्री कल 17जुलाई 25 लखनऊ पहुंच रहे है।*।           



उत्तरप्रदेश : विभिन्न समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय ने तहसीलदार से की मुलाकात

आगरा : गोरखा समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसीलदार से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा। परिसंघ के जिलाध्यक्ष रवि थापा ने बताया है कि इस 6 माह बीत चुके हैं आयोग तीन बार ज़िलाधकारी से रिपोर्ट भेजने के लिए लेटर भेज चुके है लेकिन आयोग की बातो को जिला प्रशासन नहीं मान रहा।

आज़ जिलाध्यक्ष श्री रवि थापा जी की अध्यक्षता में एवं समाजवादी पार्टी की परम तेजस्वी छावनी विधान सभा पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू जी के संरक्षण में तहसीलदार महोदय सदर जी से मुलाकात कर कड़े शब्दों में गोर्खाओ की गणना कराने हेतु कहा गया अतः तहसीलदार महोदय ने बड़ी ही विनम्रता से मात्र एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया।

परसों जिलाध्यक्ष जी को गोर्खाओ की जानकारी के लिए अपने कार्यालय बुलवाया है और साथ ही कहा भी है कि फ़ील्ड में में ख़ुद चलकर सर्वे का कार्य देखूंगा और हमसे जानकारी भी ली है कि किस तरह से हम जानेंगे कि ये गोर्खा है तो हमने उन्हें बताया कि गोर्खा स्थाई निवासी है जिनके पूर्वजों ने भारत में अपनी सेवाएं दी हैं और पुराने ही स्थाई निवासी हैं और आगरा में निवासरत गोर्खाओ की जातियों में तीन जातियां आगरा में ज्यादा निवास करती हैं जिनमें कई जाति आती है और उनसे निवेदन भी किया गया कि सर्वे में संगठन आपकी टीम के साथ रहेगा जिससे सुविधा होगी और तहसीलदार महोदय ने इसके लिए सहमति भी दे दी है।

संगठन नेता जी श्रीमती ममता टपलू जी और उनकी पूरी टीम का हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करती है साथ ही उर्खरा से श्री गोपाल जी , मगल सिंह राना, मीना, सुनीता, राम बहादुर, सोनू जी मौजूद रहे।


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



गोरखा इंटरनेशनल 

 संजय मल्ल 

अध्यक्ष व संपादक 

Comments

Popular posts from this blog

पहले गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग की आत्मकथा "ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’’ का राज्यपाल ने विधिवत विमोचन किया

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देहरादून में 11वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

*उत्तरपूर्व की दुई क्याबिन क्रु नङन्थोई शर्मा कोंगब्रैलात्पाम र लामनुनथेङ सिङसोन् —साथमा मनिषा थापा थिए दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमानमा*

मिस हिलाङ याजिकलाई बधाई! 🌟India’s Yajik Hillang wins a Gold and a silver medal at the 15th South Asian Bodybuilding and Physique Sports Championships 2025 held at Thimphu in Bhutan on Saturday (June 14). १५औं दक्षिण एसियाली बडिबिल्डिङ तथा फिजिक स्पोर्ट्स च्याम्पियनसिप २०२५ मा भुटानको थिम्पुमा आयोजित प्रतियोगितामा मिस हिलाङ याजिकले अद्वितीय सफलता प्राप्त गर्नुभएकोमा हामी अत्यन्त गर्वित छौं!

उत्तर प्रदेश में गोरखा समुदाय को ओबीसी में शामिल करने के लिए माननीय ओबीसी आयोग के आदेश का उलंघन कर लेखपालों द्वारा गोरखा समुदाय के साथ किए जा रहे अन्याय करने के सम्बन्ध में आगे की रणनीति बनाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श

हनीमूनको नाममा हत्या : इन्दौरका राजा रघुवंशीको चेरापुँजीमा हत्या, पत्नी सोनमले गाजीपुरमा आत्मसमर्पण