नौसेना वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

*नौसेना वैसल, टैंक, तोप और लड़ाकू विमान बढ़ाएंगे सैन्यधाम की शान : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी*


देहरादून, 20 अप्रैल 2021, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी द्वारा राज्य के बहुचर्चित सैन्यधाम निमार्ण की तैयारियों को अमली जामा पहनाने की पहल शुरू कर दी है। इस क्रम में राज्य के शहीदों के आंगन की पवित्र धूलि लाने के लिए रूट मैप तैयार करने के काम सैनिक कल्याण निदेशालय  को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। अब इसकी भव्यता में चार चांद लगाने के लिए हैवी आर्मड वैपन की व्यवस्था करने हेतु सैनिक कल्याण मंत्री ने चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ विपिन रावत से मुलाकात कर मांग की है।    

     जैसा कि आप विदित हैं कि देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य का एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण ‘‘सैन्य धाम’’ के रूप में किया जा रहा है। जिसके लिए भूमि पूजन दिनांक 23 जनवरी 2021 को किया जा चुका है। 

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि ‘‘सैन्य धाम को ना केवल ‘शहीद स्मारक‘ की तरह बल्कि एक आकर्षक पर्यटक स्थल  के रूप में भी विकसित करने की योजना है। ताकि प्रदेश के युवाओं एवं देशभर से आने वाले पर्यटकों को भारतीय सेनाओं के त्याग, बलीदान एंव वीरता की सच्ची झलक मिल सके


और वह देश सेवा के लिए प्रेरित हो सकें। सैन्य धाम में स्मारक के साथ-साथ म्यूजियम, बहादुरी पदक गैलरी, विभिन्न महत्वपूर्ण लड़ाइयों का विवरण तथा अन्य भारतीय सेनाओं से जुड़े युद्धक सामान को भी प्रदर्शित किये जाने की योजना है। 

   सैन्य धाम परिसर को और अधिक आकर्षक बनाने हेतु सी0डी0एस0 के माध्यम से निश्प्रयोजित सैनिक उपकरणों की की मांग की गई है। जिसमें 2 सेना के टैंक, 1 वायुसेना का लड़ाकू विमान एवं 1 नौसेना का एक छोटा वैसल, 02 सेना की आर्टिलरी तोपें सहित 2 एयर डिफेंस गन सम्मलित हैं।

     इस पर चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ जनरल विपिन रावत द्वारा राज्य के सैन्यधाम के निमार्ण में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम का निर्माण कार्य प्रारम्भ होते ही सेना पूर्ण सहयोग करेगी।



Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस