रेमडेसिविर इंजेक्शन यहाँ है

प्रदेश को 27 अप्रैल 2021 को 7500 रेमडिसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं. 

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विशेष प्रयासों  के बाद प्रदेश को 27 अप्रैल 2021 को 7500 रेमडिसिविर इंजेक्शन प्राप्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर आज सुबह ही स्टेट प्लेन को अहमदाबाद भेजा गया था, राज्य सरकार का यह विशेष विमान रेमडिसिविर इंजेक्शन की खेप लेकर देर रात तक उत्तराखंड पंहुच गया है.  अब प्रदेश में अब अगले कुछ दिनों तक रेमडिसिविर इंजेक्शन की किल्लत नहीं होगी. 


अहमदाबाद से इस खेप के आ जाने के बाद कोविड 19 संक्रमण के बाद इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले रेमडिसिविर इंजेक्शन का पर्याप्त कोटा प्रदेश के पास हो जाएगा. 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि सभी जिलों में रेमडिसिविर इंजेक्शन के खपत और अनुपात तय करते हुए पर्याप्त मात्रा में रेमडिसिविर इंजेक्शन भेज दिए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे किसी भी प्रदेश वासी को रेमडिसिविर इंजेक्शन की कमी ना हो।

बीते 72 घंटों में उत्तराखंड में लगभग 11 हजार रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो गई है. बीते शनिवार को भी उत्तराखंड में 3500 रेमडिसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हुई थी.  अगले 24 घंटों में उत्तराखंड को 2000 रेमडिसिविर इंजेक्शन की और आपूर्ति हो जाएगी.





रेमडेसिविर इंजेक्शन  मिलने के बाद अब इसे चुनिंदा मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, हर एक इंजेक्शन की बिक्री का पूरा हिसाब रखना होगा और सरकार की ओर से तय किए गए रेट को प्रतिष्ठान पर चस्पा करना होगा।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दून के चार मेडिकल स्टोर को इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। हालांकि, प्रदेश में कुल आठ स्टोर इसके लिए अधिकृत किए गए हैं। इंजेक्शन के रेट 3400 रुपये तय किए गए हैं। इससे अधिक रेट नहीं वसूल किए जाएंगे। रेट को मेडिकल स्टोर के साथ ही संबंधित अस्पताल के रिसेप्शन व कैश काउंटर पर भी चस्पा करना होगा। जिलाधिकारी के मुताबिक, इंजेक्शन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दिए जाएंगे और इंजेक्शन खरीदने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण आइडी के साथ रखा जाएगा.

यहां उपलब्ध हैं इंजेक्शन

(स्टोर, पता, संख्या) मां हीरामणि मेडिकोज, रेसकोर्स चौक, 80 गौरी हेल्थ प्लास, 94 धर्मपुर, 82 टाउन फार्मेसी, नेहरू कॉलोनी, 20 रुचि मेड रीटेल, निकट महंत इंदिरेश अस्पताल, 50 गुप्ता इंटरप्राइजेज, कनखल हरिद्वार, 50 डेनिस फार्मा, कालाढुंगी रोड हल्द्वानी, 50 मुंज्याल मेडिकोज, रुद्रपुर, 50 सृष्टि इंटरप्राइजेज, रुड़की, 10

Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस