बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा
📰 घटना की संक्षिप्त जानकारी चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में एक नेपाली मूल की महिला को चोरी के शक में भीड़ ने brutally पीटा उसे एक पोल से बाँधकर मारपीट की गई, और वह बार-बार हाथ जोड़कर कहती रही “मैं चोर नहीं हूं, पुलिस बुलाओ।” पीड़िता की पहचान सुष्मिता सारू मगर, उर्फ काजल, पोखरा जिले (नेपाल) की निवासी, बताई गई है। वह नोएडा में काम करती थी, लेकिन नौकरी छूटने पर काम की तलाश में बरेली आई थी। --- 📅 घटना का विवरण हादसा 2 अगस्त 2025 की रात लगभग 1:00–1:30 बजे हुआ। सुष्मिता फोन पर बात कर रही थी और छत पर खड़ी थीं। आसपास के निवासी उसे अँधेरी परिस्थितियों में चोर समझने लगे और “चोर चोर” का शोर किया। डरकर वह छत का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन दरवाजा नहीं खुला, जिससे उन्होंने घबरा कर छत से कूदना पड़ गया। गिरने से उनका पैर टूट गया। उसके बाद सरासर हिंसा हुई—लाठियों से पीटा गया, दो दांत टूट गए और घुटनों में चोट आई। भीड़ न...
Comments
Post a Comment