गाँधी जयंती में गोर्खाली सुधार सभा द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि उत्तराखंड की स्वर कोकिला, गूँज सामाजिक संस्था की अध्‍यक्षा , कर्मठ समाजसेवी मातृशक्‍ति डा0 सोनिया आनंद रावतजी

 दिनांक 02/10/2021

*गाँधी जयंती के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता

आज दिनांक 02 अक्टूबर गाँधी जयंती के 

 अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा द्वारा  चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवम् सामाजिक संस्थाओं के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि  उत्तराखंड की स्वर कोकिला, गूँज सामाजिक संस्था की अध्‍यक्षा , कर्मठ समाजसेवी मातृशक्‍ति डा0 सोनिया आनंद रावतजी













































, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विनिता बैनर्जी , गोर्खाली सुधार सभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए, श्रद्धा सुमन अर्पित किये | अध्यक्ष जी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढा़ते हुए कहा कि सभा सदैव शिक्षा के क्षेत्रमे मेघावी  छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान करती है | आज भी हमने इन प्रतिभावान कलाकारो को मंच प्रदान करने का प्रयास किया है | मुख्य अतिथि डाॗ०सोनिया आनंद जी ने आयोजन एवं गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो की सराहना करते हुए  सभा को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया | 

 आज की प्रतियोगिता में- श्री अमर सिंह धुंता जी , श्री रमेश क्षेत्री जी एवं श्रीमती वंदिता शर्माजी ने  निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई | 

 आज की चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम में विजेता रहे।:---

*वर्ग -1* (कक्षा 12, स्नातक, स्नातकोत्तर)

विषय :# हेरिटेज ऑफ उत्तराखंड

प्रथम - नंदिनी थापा 

द्वितीय- नंदिनी बोहरा 

तृतीय - सागरिका देवान 

सांत्वना _ श्रेया चौहान एवम् ऋतिका थापा


*वर्ग -2* (कक्षा 9th 10th, 11th)

विषय:# डिजिटल इंडिया

प्रथम- बादल लामा 

द्वितीय- आशक्ति राई 

तृतीय- रीमा 

सांत्वना_ प्रार्थना छेत्री एवम् रोहित शाहू


*वर्ग-3* (कक्षा 6th, 7th, 8th)

विषय:# फाईट अगेंस्ट कोरोना

प्रथम - अनामिका थापा 

द्वितीय- मोंटू शाह 

तृतीय - हितेश चौहान 

सांत्वना_ सार्थक नेगी एवम् सान्या तिवारी


*वर्ग-4* ( कक्षा 3rd, 4th, 5th )

विषय:# सेव ट्री _गो ग्रीन

प्रथम - निकुंज यादव 

द्वितीय - सक्षम भंडारी 

तृतीय - नव्या थापा 

सांत्वना _ चिराग एवम् वशिष्ठ गुरूंग


*वर्ग-5* (कक्षा 1st, 2nd)

विषय :# माय फैमिली_ हैप्पी फैमिली

प्रथम - नित्या थापा 

द्वितीय- ऐश्वर्या थापा 

तृतीय - सान्वी थापा 

सांत्वना_ रिद्धम नेगी एवम् सानवी थापा 

 ने पुरस्कार जीते।

इस अवसर पर महासचिव गोपाल छेत्री, सचिव मधुसूदन शर्मा ,  प्रबन्धक श्रीमती प्रभा शाह,  श्री अभिषेक बिस्नोई , श्री दीपक बोहरा, ज्योति कोटिया, सरोज गुरूंग,उमा उपाध्याय, श्रीमती नीरू थापा, पी0 एन0 शेरपा, कमला थापा, शोभना राना, नीरा थापा, विनीता क्षेत्री, देवकी देवान, पूर्णिमा प्रधान, मोनिका थापा, करुणा थापा, विमला थापा, आकाश गुरूंग  एवं सभा के शाखा अध्‍यक्ष श्री गंगा बहादुर गुरूंग, श्री शमशेर सिंह थापा, कै0 डी0 एस0 भंडारी, कै0 शेर जंग राणा आदि उपस्थित रहे |

सभा के कौसेली सांगीतिक ग्रुप द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई ।

(All photos credit goes to Mr. Abhisekh Abhishek Bishnoi ji.)

Comments

Popular posts from this blog

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में समृद्धि मल्ल 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

पहले गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग की आत्मकथा "ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’’ का राज्यपाल ने विधिवत विमोचन किया

‘भय बिनु होई न प्रीति‘ कहावत को चरितार्थ करता जिला प्रशासन का नामी गिरामी निजी स्कूल कैब्रियन हाल पर शिंकजा;