गोर्खा प्रतिभावान मेघावी छात्र छात्राओ को उच्च शिक्षा के लिए अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति द्वारा छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई


आज दिनांक 03 जनवरी 2020 को अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति











का वार्षिक अधिवेशन एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन गोर्खाली सुधार सभा में सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समिति के अध्यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री ने उपस्थित महानुभावजनों का स्वागत अभिनंदन किया |समिति के महामंत्री ले०कर्नल विक्रम सिंह क्षेत्री ने पिछले एक वर्ष के कार्यों के विषयमें उपस्थित जनों  को अवगत कराया | 

समिति के अध्‍यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री जी ने अवगत कराया कि समिति द्‍वारा हमेशा की तरह प्रगति की ओर अग्रसित प्रतिभावान ,मेघावी छात्र छात्राओ  को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गई ताकि यह सभी अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो | समिति द्‍वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य मे दानदाताओं का प्रमुख योगदान रहा है |उन्होने सभी दानदाताओं को युवा प्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य प्रति  समर्पित अमूल्‍य योगदान हेतु धन्यवाद प्रकट करते हुए अधिक से अधिक लोगों को समिति मे जुड़ने हेतु आवाह्न भी किया | समिति द्वारा प्रदान छात्रवृत्तियों के सहयोग से अब तक सैकडो़ प्रतिभावान छात्र छात्राएँ उच्च शिक्षा पूरी करके अपने कैरियर पर अग्रसर हैं |

आजके मुख्य अतिथि मसूरी विधायक मा० गणेश जोशीजी ने समिति द्‍वाराशिक्षा के क्षेत्रमें  किये जा रहे कार्यों की सराहना की , विधायकजी द्वारा भी छात्रवृति प्रदान की गई |उन्होने भविष्य में भी हरसंभव सहायता हेतु आश्वासन दिया |

आज दानदाताओं के सहयोग से समिति द्वारा उच्च शिक्षा हेतु इन मेघावियों को छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गईं :--

सिमरन थापा (B.ed), महिमा थापा( B.Com) अंकिता शाह(BAMS) प्रेरणा खत्री(BBA) , संजना थापा(B.com) , दीपा थापा( LLB), समीक्षा गुरूंग ( BCA). शिवम प्रसाद उपाध्याय (B.Teck). मयंक गुरूंग (Ele. Engineering Dip.) आदित्य शाह(B.Teck) , एश्वर्या थापा (BSc), आयशा थापा ( BSc) शिखा शर्मा (BSC Nursing), शीरत थापा(BSc), उमंग थापा( Mass Com) , दिव्या क्षेत्री ( Bcs) , दिवाकर गुँसाई ( Polytechnic), रितिका खत्री ( BSc Nursing), ईशा गुरूंग ( B.Tech). प्रेरणा क्षेत्री ( BBA), ज्योत्सना गुरूंग ( Hotel Management), राशी तामंग ( B.A.), रिततिका गुरूंग (B.A.), अर्पित शर्मा( BSC ) आकृति थापा (M.sc), प्रियंका राना ( B.A.) ,नेहा अधिकारी ( MBBS) , मृणाल क्षेत्री ( B.sc IT) 

आज के आयोजन में ले०जनरल शक्ति गुरूंग, ले० जनरल रामसिंह प्रधान , ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग, कर्नल श्याम सिंह क्षेत्री, कर्नल अर्जुन अधिकारी, कर्नल डी०एस०खड़का ,कर्नल एल० बी० खत्री, श्री दिनेश खत्री, श्री जगदीश थापा, कर्नल जीवन क्षेत्री, प्रभा शाह, ज्योति कोटिया, वंदना बिष्ट, राजन बस्नेत , कर्नल एस०एस०कँवर, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकजन उपस्थित थे |

👏👏

कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री 

अध्‍यक्ष 

ABGPSUBK. समिति

9410355061

Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस