वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किया गया





*वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किया गया*
गरीब लोगों को मिस्सर वाला डोईवाला देहरादून में कंबल वितरण किया गया।

देहरादून 06 जनवरी, 2021- वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आज मिस्तर वाला, डोईवाला देहरादून में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मिस्सर वाला डोईवाला के गरीब लोगों को कंबल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड राज्य मंत्री करण वोहरा जी भी उपस्थित रहे। वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री सरवन सिंह प्रधान ने कहा यह मुहिम आज से शुरू हुआ है और आगे यह देहरादून के अलावा ऋषिकेश और विकास नगर में भी इसी तरह के वितरण कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों को चिन्हित कर किया जा रहा है और हमारा ऐसा मानना है कि जो इन क्षेत्रों में गरीब और वंचित लोग हैं उन सभी को हमारी मदद की जरूरत है। हमारी जैसी संस्था के अलावा और ऐसे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए और इसमें लोगों की मदद करनी चाहिए’ 
इस कार्यक्रम में, वीर गोरखा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री स्वर्ण सिंह प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल थापा, उपाध्यक्ष सूर्य बिक्रम साही उर्मिला तामांग,, महासचिव विशाल थापा, कोषाध्यक्ष टेकू थापा, सचिव डमर थापा स- सचिव देविन साही संस्कृति सचिव देव कला दिवान सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य मनोज तमांग, श्री बलदेव क्षेत्री,, श्रीमती यामू राना श्रीमती आशु थापा,श्रीमती झगु राना लोकेश बन, श्रीमती कर्मिता थापा,सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


























 वीर गोर्खा कल्याण समिति ने गरीबों को ठंडे मौसम में बचाने के लिए कंबल वितरित किया । 

Comments

Popular posts from this blog

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

पॉप फ्रांसिस के मृत्यु पर घोषित हुआ राजकीय शोक

नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर

डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम