पुलिस विभाग में 996 पदों पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति


 देहरादून

  पुलिस विभाग में  996 पदों पर विज्ञप्ति जारी


पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति


नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी एवं आईआरबी संवर्ग के कर्मियों की होगी रैंकर्स परीक्षा 



ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाइट https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर लिंक http://uksssc.in/UKPRECPROM/Default.aspx पर उपलब्ध है। 


ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी, 2021 सायं 05.00 बजे तक है। 



परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 21 फरवरी, 2021 है।


रैंकर उप निरीक्षक- 61 पद (36 नागरिक पुलिस, 25 अभिसूचना)



प्लाटून कमाण्डर पीएसी- 77 पद


मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 394 पद (231 पुरूष, 28 महिला, 135 अभिसूचना)

मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस- 215 पद


मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी- 249 पद (237 पुरूष, 12 महिला)

Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस