वित्त मंत्री माo निर्मला सीतारमण ने किया कोरोना से लड़ने के लिये गरीबों किसानों महिलाओं के लिये एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के बड़े राहत का एलान


26 मार्च 2020  भारत के वित्त मंत्री माo निर्मला सीतारमण ने किया किसानों, मनरेगा मजदूर, गरीब विधवा, गरीब दिव्यांग और गरीब पेंशनधारक, जनधन योजना, उज्जवला के लाभार्थी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, संगठित क्षेत्र के कर्मचारी और निर्माण में काम कर रहे लोगों के लिए ऐलान


• राहत पैकेज : वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किया ₹ एक लाख सत्तर हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान।


• कोरोना स्वास्थ्य वोर्रिर को ₹ 50 लाख बीमा : वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जो लोग इस जंग को लड़ रहे हैं, चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं उन्हें ₹ 50 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा।


• गरीब  को अन्न : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों की संख्या आती है। सुनिश्चित किया जाएगा कि एक भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे। हर व्यक्ति को 5 किलो चावल और गेहूं और एक किलो दाल दिया जाएगा। यह तीन महीने तक दिया जाएगा। यह अतिरिक्त लाभ मुफ्त दिया जाएगा। 


• कैश ट्रांसफर के बारे में 8 ऐलान : कोई मिनिमम बैलेंस शुल्क नही जून तक । कोई भी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने बिना विथडरॉल फीस के सुविधा ।


•किसान : प्रधानमंत्री किसान योजना, किसान सम्मान निधि का फायदा 8 करोड़ 70 लाख किसानों को फायदा मिलेगा। ₹ 2 हजार की किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में बैंक ट्रांसफर कर दी जाएगी


•मनरेगा मजदूरों : मनरेगा के मजदूरों की दिहाड़ी ₹182 रुपये से बढ़ाकर ₹ 202 रुपये कर दी गई है।



• बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं :  तीन महीने तक बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को एक हजार रुपये अतिरिक्त मिलेगा। यह दो किस्तों में दिया जाएगा। 3 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा


• मुफ्त सिलिंडर : उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ महिला लाभार्थियों को तीन महीने तक मुफ्त सिलिंडर दिए जाएंगे


•महिला स्वयं सहायता समूह ₹  20 लाख : स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दीनदयाल योजना के तहत उनको ₹ 20 लाख तक का लोन दिया जाएगा, यह अमाउंट पहले ₹  10 लाख था।


• संगठित क्षेत्र : अगले तीन महीने तक 12+12 प्रतिशत EPF में सरकार योगदान देगी। यह वहां लागू होगा जहां 100 से कम कर्मचारी हैं और 90 प्रतिशत कर्मचारी की 15 हजार से कम हो सैलरी।


Comments

Popular posts from this blog

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में समृद्धि मल्ल 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

पहले गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग की आत्मकथा "ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’’ का राज्यपाल ने विधिवत विमोचन किया

‘भय बिनु होई न प्रीति‘ कहावत को चरितार्थ करता जिला प्रशासन का नामी गिरामी निजी स्कूल कैब्रियन हाल पर शिंकजा;