प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22/03/2020 रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक "जनता कर्फ्यू" का आह्वान

प्रिय साथियों,
नमन


*आज हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 22/03/2020 रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक "जनता कर्फ्यू" का आह्वान किया है और यह प्रार्थना की  कि हम अपने घरों से बाहर नही निकलेंगे।*।
*अहं माननीय-प्रधानमंत्री- मोदी-महोदयेन कृत-आह्वान-अनुसारेण (जनता कर्फ्यू) रविवारे (22.03.2020) प्रातः 7 वादनतः रात्रि 9 वादन-पर्यन्तं स्व-गृहे एव निवसामीति प्रतिज्ञां करोमि।*


और
*22/3/20 को ही 5 pm शाम अपने घर के दरवाजे में या छत में खड़े होकर 5 मिनेट तक ताली , थाली , घंटी बजा कर धन्यवाद देगे अपने आवश्क सेवा कार्यरत कार्यकर्ता ... डॉक्टर ,पुलिस, मीडिया , सरकारी सेवा कार्यरत , सफाई व्यवस्था कार्यरत  ...उन असंख्य लोगों का जो दिन रात संक्रामक से अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना वायरस संक्रामक से जनता का रोकथाम व उपचार कर रहे है और आवश्क सेवाओं को निर्विघ्न चलने में अपनी भूमिका निभा रहे है ।* 



आईये हम देशवासी के साथ यह प्रण करें कि हम इस आह्वान का पालन करेंगे और अपनी नैतिक तथा सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने सभी परिचितों को इस आह्वान के प्रति प्रेरित करेंगे ।।


सधन्यवाद


आपका अपना ही
*संजय मल्ल*
*संपादक व अध्यक्ष*
*गोर्खा इंटरनेशनल*
*9897674126*


Comments

Popular posts from this blog

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में समृद्धि मल्ल 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

पहले गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग की आत्मकथा "ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’’ का राज्यपाल ने विधिवत विमोचन किया

‘भय बिनु होई न प्रीति‘ कहावत को चरितार्थ करता जिला प्रशासन का नामी गिरामी निजी स्कूल कैब्रियन हाल पर शिंकजा;