रामनगर विधायक माननीय श्री दीवान सिंह बिष्ट जी के साथ बैठक का आयोजन किया और गोरखा विकास समिति ने गोरखा  समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया

आज दिनांक 22 फरवरी दिन शनिवार 2020 को गोरखा विकास समिति द्वारा विधानसभा क्षेत्र रामनगर विधायक माननीय श्री दीवान सिंह बिष्ट जी के साथ बैठक का आयोजन किया और गोरखा विकास समिति ने गोरखा  समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया जाती प्रमाण पत्र,स्थाई प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर आदि और समिति में आवश्यकतानुसार समान जोड़ने की बात रखी अलमारी  पंखा  हारमोनियम  तबला  कुर्सी  मेज  साउंड सिस्टम आदि और गोरखा कल्याण परिषद का गठन करने  पर भी जोर दिया इस दौरान समिति का अध्यक्ष श्री बालम सिंह उपाध्यक्ष श्री महेश सिंह थापा कोषाध्यक्ष श्री अंकित जोशी विशेष सलाहकार श्री सुरेंद्र गुरुंग जी सह सलाहकार श्री जीत सिंह राणा जी कार्यकारिणी सदस्य श्री राजपाल व्यवस्था मंत्री श्री विक्की मीडिया प्रभारी श्री दिनेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में समृद्धि मल्ल 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

पहले गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग की आत्मकथा "ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’’ का राज्यपाल ने विधिवत विमोचन किया

‘भय बिनु होई न प्रीति‘ कहावत को चरितार्थ करता जिला प्रशासन का नामी गिरामी निजी स्कूल कैब्रियन हाल पर शिंकजा;