पानी की जन समस्याओं के समाधान के लिये 5 करोड़ रुपये की लागत से 1 मार्च को पेयजल परियोजना शिलान्यास सालावाला पार्क में सुबह 10.30 बजे छेत्रिय विधायक श्री गणेश जोशी जी द्वारा किया जायेगा ।आम जनता सहभागिताआमंत्रित ।

प्रकासनार्थ
आज 26.2.2020 देहरादून 
श्रीदेवसुमन मण्डल मसुरी विधानसभा में जनजागरण बेठक का आयोजित किया गया जिसमें पानी की जन समस्याओं के समाधान के लिये 5 करोड़ रुपये की लागत से परयोजना  जिसमें पुराने  पानी के पाइप को बदलने के लिए 1 मार्च को शिलान्यास सालावाला पार्क में सुबह 10.30  बजे छेत्रिय विधायक श्री गणेश जोशी जी द्वारा किया जायेगा ,https://youtu.be/F_xCgMAgCxQ  के लिए जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया । बीजेपी पत्रिका देवकमल भी 50 प्रभुत्व नागरिको को दिया गया । 
बैठक में श्रीदेवसुम मण्डल अध्यक्ष श्री पूनम नोटियाल , बीजेपी वरिष्ठ नेता आर एस परिहार , सालावाला पार्षद भूपेंद्र कठैत , बीजेपी मीडिया प्रभारी संजय मल्ल , सालावाला विकास समिति डी पी बहुगुणा , बृजलोक विकास समिति अध्यक्ष दयाराम थपलियाल, बीजेपी वार्ड अध्यक्ष बी डी शर्मा ,बूथ अध्यक्ष रमेश प्रधान , मुकेश गुड्डू और भारी संख्या में छेत्रिय जनता ने भाग लिया । विधायक श्री गणेश जोशी जी और मण्डल अध्यक्ष श्री पूनम नौटियाल ने संजय मल्ल के उत्कृष्ट प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनको  सोशल मीडिया प्रमुख से मीडिया प्रमुख की  जिम्मेदारी सौंपी । 
संजय मल्ल
मीडिया प्रमुख
श्रीदेवसुमन मण्डल
मसुरी विधानसभा
9897674126


Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस