मा0 राजीव शर्मा Food Corporation of India (CC) के मानद सदस्य बनाये गये

मा0 राजीव शर्मा Food Corporation of India (CC) के मानद सदस्य बनाये गये । ये  Ministry of Cosumer Affairs , Food n Public Distribution  , Govt of India  के अंतर्गत आता है और उनका कार्यछेत्र पछिम बंगाल है ।  


वे एक विख्यात उद्योगपति होने के साथ बीजेपी के एक दबंग नेता है । उनका नाम दार्जीलिंग के लोकसभा फिर विधायक के लिए भी  प्रमुखता से आया था । उनके लिए बीजेपी पार्टी हित सर्वोच्च पहले है इसलिए उन्होंने सब को आगे बढ़ने का मौका दिया और एक सच्चे सिपाही की तरह हमेशा संगठन के कार्य को सम्पूर्ण जीवन में तन मन व धन निछावर करके सेवा करते रहते है । उन्होंने कई दिग्गज नेताओं को बीजेपी में जोड़ने का काम किया है जिससे आज दार्जीलिंग में लोकसभा व विधायक में बीजेपी ने चुनाव जीत सीट हासिल किया है। उनकी छवि एक समाज सुधारक की है । 


 देहरादून में भी उन्होंने कई संस्कृति आयोजनो में जैसे गोर्खाली महिला हरितालिका तीज व दशहरा पर्व मेला में अपना योगदान बढ़ चढ़ कर दिया ।


गोर्खालैंड के आंदोलनों में भी उन्होंने प्रमुख अग्रज भूमिका निभाई है । 


गोर्खा इंटरनेशनल उनको बधाई व शुभकामनाएं प्रषित करते हैं । 


Comments

Popular posts from this blog

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में समृद्धि मल्ल 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

पहले गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग की आत्मकथा "ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’’ का राज्यपाल ने विधिवत विमोचन किया

‘भय बिनु होई न प्रीति‘ कहावत को चरितार्थ करता जिला प्रशासन का नामी गिरामी निजी स्कूल कैब्रियन हाल पर शिंकजा;