नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर



 उत्तराखंड में  सीनियर 2005 बैच आईपीएस आईजी ट्रेनिंग व पूर्व महानिदेशक नागरिक सुरक्षा केवल खुराना का निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। दिल्ली के एक मैक्स हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पुलिस महकमे के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है , प्रदेश में  शोक की लहर है। उनके निधन पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्ति की।



 हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभालने के साथ अपराध को नियंत्रण में  विशेष भूमिका निभाया , साथ ही निदेशक ट्रैफिक रहते यातायात व्यवस्था को सुधारा ।

 वे महानिदेशक नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड भी रहे। इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्णय लिए जिनको लेकर उनको हमेशा नागरिक सुरक्षा (Civil Defence) वार्डनो द्वारा याद किया जाता रहेगा ।


हरिद्वार के खड़खड़ी घाट पर हुआ राजकीय अंतिम संस्कार। 



विनम्र-श्रद्धांजलि🙏🙏

SK Sahu 

Dy Controller

And all Civil Defence wardens


Sanjay Mall ICO (R) north CD

Editor Gorkha International  

 

Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस