नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डनों ने भी प्रतिभाग किया उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल में , सीएम धामी भी जुड़े वर्चुअल माध्यम से







उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन, सीएम धामी भी जुड़े वर्चुअल माध्यम से

प्रदेश में बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं को रोकने एवं नियंत्रित करने के लिए विभिन्न जनपदों में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे Civil Defence NDRF SDRF Forest Dept Fire Police Redcross आदि ने भाग लिया। इस मॉक ड्रिल में सीएम धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। यह मॉक ड्रिल वनाग्नि की घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया और प्रभावी नियंत्रण के लिए एक अहम कदम है। प्रदेश में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है। जीपीएस सेटेलाइट के माध्यम से भी वनाग्नि की दृष्टि से बेहद संवेदनशील स्थानो की निगरानी करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सीएम धामी ने प्रदेश की जनता से अपील की कि वनाअग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रशासन का सहयोग करें और समय पर संबंधित सूचनाओं को विभाग के साथ साझा करें।

आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को प्रातः 8:30 बजे स्थान ओखला गांव, रायपुर, देहरादून में श्री श्यामेंद्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा Civil Defence देहरादून के पर्यवेक्षण में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डनों द्वारा वनाग्नि की रोकथाम हेतु मॉक अभ्यास में प्रतिभाग किया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा के निम्न 35 वार्डन उपस्थित रहे:-

डॉ विश्वरमन (प्रभागीय वार्डन), डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट (उपप्रभागीय वार्डन), श्री लोकेश गर्ग (उपप्रभागीय वार्डन), श्री महेश गुप्ता (घटना नियंत्रण अधिकारी), श्री संजय मल्ल (घटना नियंत्रण अधिकारी) डॉक्टर अशरफ खान (घटना नियंत्रण अधिकारी), श्री नीरज कुमार उनियाल (घटना नियंत्रण अधिकारी), श्रीमती विमला शर्मा (पोस्ट वार्डन), श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह (पोस्ट वार्डन), मोहसिन सलमानी (पोस्ट वार्डन), श्री नितिन कुमार (पोस्ट वार्डन रिजर्व), मोहम्मद वसीम खान (सेक्टर वार्डन), श्रीमती नीलम वर्मा (सेक्टर वार्डन), श्री नवीन मित्तल (सेक्टर वार्डन), श्री सर्वेश कुमार (पोस्ट वार्डन), श्री राहुल कुमार (सेक्टर वार्डन), श्रीमती बीना उपाध्याय (पोस्ट वार्डन) श्री विजेंद्र प्रताप सिंह (पोस्ट वार्डन आरक्षित) श्रीमती सोनिया शर्मा (सेक्टर वार्डन), श्री शिव सिंह (सेक्टर वार्डन), श्री अजय गोयल (सेक्टर वार्डन), श्री मेहराज मोहन (सेक्टर वार्डन), श्रीमती आभा शर्मा (पोस्ट वार्डन), श्रीमती लक्ष्मी वर्मा (सेक्टर वार्डन), श्री मनोज (सेक्टर वार्डन), श्री दीपक चौहान (सेक्टर वार्डन), मोहम्मद ताजिर (सेक्टर वार्डन), श्री अजय (सेक्टर वार्डन), सागर मलिक (सेक्टर वार्डन) आदि वार्डन उपस्थित रहे।


































Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस