समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री अखिलेश यादव जी देहरादून उत्तराखंड आ रहे है- प्रदेश अध्यक्ष गोर्खा श्री संजय मल्ल

  समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय परेड ग्राउंड देहरादून में  समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री अखिलेश यादव जी के देहरादून उत्तराखंड आगमन पर विचार विमर्श किया जा रहा है - प्रदेश अध्यक्ष गोर्खा श्री संजय मल्ल ।












प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सचान जी,, प्रदेश महासचिव डॉ आरके पाठक जी ,, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री सुभाष पवार जी,,  प्रदेश प्रवक्ता श्री अजय सोनकर जी ,, प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री ज्ञान चंद यादव जी,, प्रदेश अध्यक्ष गोर्खा श्री संजय मल्ल,, सपा वरिष्ठ नेता श्री अतुल शर्मा जी,, राजन यादव जी,, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गुलफाम अली जी,, महानगर अध्यक्ष देहरादून मौहम्मद नासिर मंसूरी,, सपा वरिष्ठ नेता श्री आरिफ वारसी जी,, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती हेमा बोरा जी,, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव श्री राशिद अहमद जी,, युवा जन सभा प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित यादव जी,  लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष श्री अनुराग कुकरेती जी,, श्रम सभा  प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश यादव जी,, नौजवान सभा जिलाध्यक्ष श्री नफीस अहमद जी तथा आदि कार्यकर्ता विमर्श और तैयारी में तत्पर है।

प्रदेश अध्यक्ष गोर्खा श्री संजय मल्ल  ने बताया कि समाजवादी पार्टी 2022  विधानसभा चुनाव में गोर्खा बाहुल विधानसभा से 2 गोर्खा  प्रत्याक्षियों को विधायक का टिकट देने पर विचार कर रही है । 2024 में लोकसभा चुनाव में भी एक गोर्खा को टिकट दिया जायेगा । 

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री अखिलेश यादव जी देहरादून यात्रा के दौरान गोर्खा के डेलिगेशन से विशेष महत्व से मिलेंगे । 

समाजवादी पार्टी गोर्खा हित  सर्वोपरि के लिए गंभीर है ।





















Comments

Popular posts from this blog

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में समृद्धि मल्ल 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

पहले गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग की आत्मकथा "ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’’ का राज्यपाल ने विधिवत विमोचन किया

‘भय बिनु होई न प्रीति‘ कहावत को चरितार्थ करता जिला प्रशासन का नामी गिरामी निजी स्कूल कैब्रियन हाल पर शिंकजा;