राष्ट्रपति कोविंद जी ने और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने चमोली जनपद की गौचर निवासी श्रीमती देवकी देवी भण्डारी जी की सहारना किया जिन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पीएम केयर फंड में ₹ दस लाख की पूंजी दान कर संदेश दिया है कि देश का हर नागरिक इस महा आपदा में पराकाष्ठा की सीमा तक योगदान कर सकता है


राष्ट्पति कोविंद जी मे देवकी देवी भण्डारी जी की सहारना किया 



नमन देवी---



जिन्होंने अपने जीवन की समस्त पूंजी पीएम केयर फंड में दान की।
चमोली जनपद की गौचर निवासी श्रीमती देवकी देवी भण्डारी जी ने कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पीएम केयर फंड में ₹ दस लाख की पूंजी दान कर संदेश दिया है कि देश का हर नागरिक इस महा आपदा में पराकाष्ठा की सीमा तक योगदान कर सकता है। निःसन्देह आप प्रेरणा की प्रतिमूर्ति हैं।



 



देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जनपद की गोचर निवासिनी श्रीमती देवकी भंडारी जी ने अपने नाम को चरितार्थ करते हुए कोरोना वायरस (COVID-19) के वैश्विक संकट में माननीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के आह्वान पर पीएम केयर फंड में 10 लाख रुपए की अपनी सारी पूंजी अपने देश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आज दान की है। इस भरत भूमि में दानवीर कर्ण और राजा बलि की दानवीरता की कहानियाँ हमने सिर्फ किताबों में पढ़ी थी लेकिन आज साक्षात देख भी ली है। निस्वार्थ भाव से सब कुछ त्याग और दान देने की हमारी भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए आपने अकेले होकर भी पूरे भारतवर्ष को अपना परिवार समझा और हमारे सामने एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। नारी शक्ति के रूप में हम सबके लिए आप बहुत बड़ी प्रेरणा है। कोरोना से लड़ने के लिए ऐसा हर एक प्रयास इस जंग को मजबूत करेगा। आपका यह सहयोग निश्चित रूप से हमारे देश के काम आएगा और हमें इस कठिन दौर से बाहर निकालने में मदद करेगा।  आपके इस त्याग और दानशीलता की सद्धभावना के लिए मैं अपने ह्रदय की गहराइयों से आपका आभार प्रकट करते हुए आपको शत-शत नमन करता हूँ।
#IndiaFightsCorona CM Trivendra sg Rawat


Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस