जरूरतमंदों को ग्राम सभा दूधली  में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान ने गरीबों मेंं  खाना सामग्री वितरित किया ।

आज जरूरतमंदों को ग्राम सभा दूधली  में भाजपा
पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान ने कार्यकर्ता अजय रावत , मुकेश कोहली के साथ गरीबों मेंं  खाना सामग्री वितरित किया ।


 पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी एवं उनके ओएसडी धीरेंद्र पवार के दिशा निर्देश पर ये वितरण किया गया । 


Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस