मा0 विधायक श्री गणेश जोशी जी का 62 वा जन्म दिन डाटकाली मंदिर में मनाया

(मा0 विधायक श्री गणेश जोशी जी का जन्म दिन


विधायक गणेश जोशी ने अपने जन्मदिवस पर आयोजित कई कार्यक्रमों में की शिरकत


देहरादून 31 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मसूरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक गणेश जोशी के 62वें जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों में कार्यक्रम किये। 
         सहारनपुर रोड़ स्थित माता डाट काली मंदिर में आयोजित भण्डारे से पूर्व विधायक गणेश जोशी ने पूजा-अर्चना, हवन के बाद कन्या पूजन किया। जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाऐं देने पहुॅचे शुभचिन्तकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारते हुए विधायक जोशी ने सभी का आभार प्रकट किया। उन्होनें कहा कि क्षेत्र की जनता का स्नेह एवं आर्शीवाद मुझे हमेशा ही मिलता है और मैं लगातार उनकी सेवा में तत्पर रहता हॅू। इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी , बेटी बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नेहा जोशी , मेयर सुनील उनियाल गामा, बीजेपी वरिष्ठ नेता कैलाश पंत, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर उपाध्यक्ष आर एस परिहार, गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष पदम सिंह थापा, पुर्व अध्यक्ष कर्नल भगवान सिंह छेत्री , प्रबंधक व मीडिया प्रभा शाह , पूर्व महानगर अध्यक्ष गोयल ,  मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग,  सोशल मीडिया प्रमुख संजय मल्ल ,सरिता मल्ल ,कला देवी छेत्री,पूर्व ओबीसी अध्यक्ष अशोक वर्मा ,पंजाबी महासभा अध्यक्ष राजीव सच्चर, पूर्व डीएसपी जगराम ,युवा नेता सिकन्दर सिंह, अनुज रोहिला, पार्षद नन्दिनी शर्मा,महिला सर्व शक्ति अध्यक्ष बेला मल्ल गुप्ता, गोर्खा डेमोक्रेटिक फ्रंट अध्यक्ष सूर्य बिक्रम शाही , वीरगोर्ख कल्याण समिति टेकु थापा ,पूर्व प्रधान ज्योति कोटिया, पूर्व जिला पंचायत संध्या थापा, ममता गुरुंग, सांसद प्रतिनिधि वंदना बिष्ट, अनिता शास्त्री , लक्ष्मी रावत पवार ,एस पी सिंह एल्लोरा होमएड प्रकाश , सहित पार्षद, ग्राम प्रधान एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
           एक अन्य कार्यक्रम में, देहरादून के राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान में विधायक गणेश जोशी ने दृष्टि दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। उन्होनें कहा कि मुझे संस्थान में आकर ऐसा लगता है कि मैं किसी मंदिर में आया हॅू। उन्होनें बच्चों के स्नेह को स्वीकारते हुए उनकी अच्छी शिक्षा के लिए संस्थान को दो नग कम्प्यूटर भेंट किये। साथ ही, विधायक जोशी ने घोषणा की कि वह इसी वर्ष संस्थान को एक एम्बुलेंस भी देगें। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक नचिकेता राउत, योगेश अग्रवाल, जगदीश लखेड़ा सहित संस्थान की प्रधानाचार्य एवं सैकड़ों दृष्टि दिव्यांग बच्चें उपस्थित रहे।
             इसके अतिरिक्त, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर द्वारा पुरुकुलगांव में आयोजित सेवा कार्यक्रम में उपस्थित हुए विधायक जोशी ने 25 वरिष्ठ लोगों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि जन्मदिवस के अवसर पर हमें कैक काटने से ज्यादा ध्यान सेवा का रखना चाहिए। विधायक जोशी ने जन्मदिवस को सेवा दिवस के रुप में मनाने के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर एवं सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, अनुज कौशल, राकेश रावत, अनुराग सिंह, राहुल रावत, अरविन्द तोपवाल, जोंटी आदि उपस्थित रहे।
संजय मल्ल
सोशल मीडिया प्रमुख


 


Comments

Popular posts from this blog

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

यूजीसी नेट (सहायक प्रोफेसर) परीक्षा में समृद्धि मल्ल 96.67 परसेंटाइल प्राप्त कर सफलता हासिल

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

पहले गोरखा लेफ्टिनेंट जनरल शक्ति गुरुंग की आत्मकथा "ब्रेकिंग द ग्लास सीलिंग’’ का राज्यपाल ने विधिवत विमोचन किया

‘भय बिनु होई न प्रीति‘ कहावत को चरितार्थ करता जिला प्रशासन का नामी गिरामी निजी स्कूल कैब्रियन हाल पर शिंकजा;