Gorkha International...
RNI registered monthly Hindi magazine.
Social Media News platforms with many lakhs viewers worldwide.
https://www.youtube.com/@gorkhainternational
www.gorkhainternational.page
www.gorkhainternational.com
FBA Axis Max life insurance.
Licensed wholesale pharmacy.
ICO(R) Civil Defence MHA.
पूर्व विधायक प्रत्याशी मसूरी देहरादून
Sanjay Mall
संस्थापक अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व संपादक
ग्राफिक एरा हॉस्पिटल जरूरतमंद व्यक्तियों को 19.6.2024 बुधवार 9.30 बजे निःशुल्क हेल्थ चेकअप के लिए नागरिक सुरक्षा चीफ वार्डन डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी की घोषणा
डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी ने अनेकों अवसर में आम जनता के लिए लाभकारी और समाज के लिए उत्कृष्ट सेवा का मिसाल कायम किया है।
https://youtu.be/3E-rmSS2-RA
आज 19.6.2024 बुधवार 9.30 बजे जरूरतमंद व्यक्तियों को ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में हेल्थ चेकअप को निःशुल्क खोलने के साथ महंगे इलाज के ओपीडी को फ्री और अनेकों पैथोलॉजी टेस्ट को भी फ्री या डिस्काउंट रेट पर देने के साथ आम जनता को उपचार में राहत प्रदान करने का प्रयास किया है । कई तरह की सर्जरी भी निशुल्क उपलब्ध कराई गईं है।
आमजन को आवाहन किया जाता है कि जरूर इस अवसर का लाभ उठाए।
नागरिक सुरक्षा के वार्डन आम नागरिक को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है ।
नागरिक सुरक्षा उपनियंत्रक श्री श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में दिनांक 14.06.2024 को उत्तर प्रभाग की पोस्ट संख्या 08 की मासिक बैठक स्थान- सिरमौर मार्ग , कौलागढ़, देहरादून श्रीमती नन्दनी शर्मा, सैक्टर वार्डन एवं निवर्तमान पार्षद के निवास स्थान में सांय 05:30 बजे आयोजित की गई।
उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप, रक्तदान शिविर, पॉलीथिन उन्मूलन, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने , नशामुक्ति अभियान का आयोजन किये जाने तथा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के विषय पर उक्त बैठक में चर्चा की गयी।
उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाये जाने पर चर्चा हुई। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन डॉ कमल घनसाला चेयरमैन ग्राफिक एरा हॉस्पिटल एवं यूनिवर्सिटी के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं को धरातल में उतारने हेतु सभी वार्डनों के साथ नई ऊर्जा तथा उत्साह से निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी।
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-
1. श्री नीरज कुमार उनियाल, आई सी ओ।
2. श्री संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन (आ0)।
3. श्री संजीव कुमार, पोस्ट वार्डन।
4. श्री राजेन्द्र कुमार , उप पोस्ट वार्डन।
5. श्रीमती नन्दनी शर्मा, सैक्टर वार्डन एवं निवर्तमान पार्षद।
सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन नन्द किराती देवान सेप्टेम्बर १, २०२५: मञ्च झिलिमिली, बत्ती चम्किलो र विश्वले हेरिरहेको क्षणमा सिक्किमकी छोरी बबिता मंगर थापा मगर ले दक्षिण एशियाली सङ्गीतको इतिहासमा आफ्नो नाम कोरिन्। नेपाल आइडल सिजन ६ को भव्य फाइनलमा बबिता फर्स्ट रनर-अप बनिन्, जसले उनको गृह राज्यलाई गर्व दिलायो र नेपाल, भारत तथा विश्वभरका नेपाली डायस्पोराको करोडौँ दर्शकहरूको प्रशंसा जितिन। बबिताका लागि यो केवल गायन प्रतियोगिता मात्र होइन, यो सपना, संघर्ष र कलात्मक अभिव्यक्तिको यात्रासमेत थियो। उनका आत्मीय प्रस्तुति, प्रभावशाली मञ्च उपस्थिति र गीतहरूसँगको भावनात्मक सम्बन्धले उनलाई यो सिजनकी सबैभन्दा चर्चित स्वरहरूमध्ये एक बनायो। नेपाल को अन्नपूर्ण मिडिया समुहको एपीवान टिभी (AP1 TV) बाट प्रत्यक्ष प्रशारण गरिएको ग्रान्ड फाइनलमा दर्शकहरू उत्साहपूर्वक आफ्ना मनपर्ने प्रतिस्पर्धीलाई उत्साह दिन जुटेका थिए। कडा प्रतिस्पर्धामा सिन्धुपाल्चोकका गंगा सोनाम ले नेपाल आइडल सिजन ६ विजेता को उपाधि जित्दा, बबिताले फर्स्ट रनर-अपको स्थान सुरक्षित गरिन। उनले १० लाख नेपा...
काठमांडू। नेपाल में लंबे इंतजार और सस्पेंस के बाद आखिरकार अंतरिम सरकार का गठन हो गया है। सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को देश की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद शीतल निवास में कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई। संसद भंग और नई सहमति नेपाल के राष्ट्रपति, Zen Z समूह और सेना प्रमुख के बीच राजनीतिक सहमति बनने के बाद संसद को भंग कर दिया गया है। इसी सहमति के तहत अंतरिम सरकार की कमान सुशीला कार्की को सौंपी गई है। पहला मुकाम, नई उपलब्धि लगभग एक दशक पहले सुशीला कार्की ने नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनकर इतिहास रचा था। अब वे लोकतंत्र के 75 वर्षों में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री भी बन गई हैं। उनकी नियुक्ति जेन-ज़ी आंदोलन की सिफ़ारिश का परिणाम मानी जा रही है। छह महीने में चुनाव चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि नेपाल का अगला संसदीय चुनाव अगले साल 5 मार्च 2026 को आयोजित किया जाएगा। सुशीला कार्की की जीवन यात्रा सुशीला कार्की जो कभी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्र...
Message from Rajeev Sharma: With deep sorrow, I inform you that my father, Shri Deepak Sharma, passed away yesterday. He was a dedicated social worker and BJP politician from the Dooars, West Bengal, who worked tirelessly for the people throughout his life. We request you to keep him in your prayers and fond memories. His life was one of service, commitment, and kindness, and we hope to carry forward his values. He was ill for sometime and was going under treatment in Max Super Speciality Hospital, Dehradun *श्रद्धाञ्जली एवं निमन्त्रण पत्र* गहिरो श्रद्धा र विनम्र हृदयका साथ हामी आफ्ना प्रिय पिताजी, स्व. श्री दीपक शर्मा (जन्म : २ अक्टोबर १९५६ – स्वर्गवास : २९ अगस्ट २०२५) लाई नमनपूर्वक स्मरण गर्दछौं। उनको जीवन परिवार र समाजका लागि एक आशीर्वाद थियो, उनको स्मृति भने हाम्रो लागि सदैव एक अनमोल धरोहर रहनेछ। उनी शब्दभन्दा बढी प्रेम गरिएका थिए र उनको कमीलाई कसैले पनि कहिल्यै पूरा गर्न सक्दैन। यस शोकको घडीमा, हामी शोकाकुल परिवार, विनम्र अनुरोध गर्दछौं कि तपाईंले आफ्नो अमूल्य समय निका...
Congratulations to Mrs. Sheetal Mall, who has received the Nation Builder’s Award along with other eminent educators of Uttarakhand. She is a dedicated teacher who loves working with children. We congratulate her on this achievement.
उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था को नया स्वरूप देने वाला एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। बैठक में ‘उत्तराखंड राज्य अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण’ के गठन का प्रस्ताव मंजूर किया गया है, जिसे आगामी 19 अगस्त से गैरसैंण में शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में पेश किया जाएगा। कैबिनेट ने इसके साथ ही ‘अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान अधिनियम, 2025’ लाने का भी निर्णय लिया है। इस विधेयक के पारित होने के बाद राज्य में अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानों को औपचारिक दर्जा देने का अधिकार केवल इसी प्राधिकरण को होगा। अब तक यह दर्जा मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय को मिलता रहा है, लेकिन नए कानून के तहत सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध और पारसी समुदायों द्वारा संचालित शैक्षिक संस्थानों को भी यह मान्यत...
हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस। हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आए आपदा में जान गवाने वाले लोगों के प्रति मौन रखा एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी। देहरादून - 16 अगस्त 2025- हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के नागरिकों ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारत और नेपाल के 100 से ज़्यादा नागरिक एवरेस्ट बेस कैंप में एकत्रित हुए एवं दुनिया की सबसे ऊँची चोटी की छाया में अपना तिरंगा लहराया। एवरेस्ट बेस कैंप में उत्तराखंड के हाई फाइव एडवेंचर संस्था द्वारा ट्रैकिंग के दौरान लोगों को प्रदूषण ना फैलाने का संदेश दिया गया।हाई फाइव एडवेंचर संस्था के देहरादून से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं डायरेक्टर टेकू थापा ने बताया कि जलवायु परिवर्तन बहुत तेजी से बढ़ रहा है एवं इससे हिमालय के ग्लेशियरों एवं बर्फीले पहाड़ों पर बहुत से परिवर्तन देखा जा रहा है, इस स्वतंत्रता दिवस हम भारत और नेपाल के नागरिकों के साथ मिलकर यह संदेश पूरे ...
Comments
Post a Comment