अमूल इंडिया द्वारा नेशनल मिल्क डे मे आज साइकिल रैली मनाया गया

 


आज दिनांक 26 नवंबर को डॉ वर्गिस कुरियन के  जन्मदिन पर अमूल इंडिया द्वारा नेशनल मिल्क डे मनाया गया जोकि आज साइकिल रैली के उपलक्ष्य में मनाया गया जिसमे लगभग 100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें कम से कम उम्र का 8 वर्षीय बच्चे ने और अधिक से अधिक उम्र के 65 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता ने इस रैली में हिस्सा लेकर सभी का मनोबल बढ़ाया ।















रैली की शुभारंभ सुबह 6 बजे  ओरिएंट सिनेमा से लेकर मसूरी डायवर्जन तक रहा 

जिसमें भूपेंद्र कठैत पार्षद वार्ड नंबर 8 सालावाला ने ओरिएंट सिनेमा से सभी प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर  साइकिल के लिये रवाना किया । आपको बता दें कि  रैली में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को अमूल इंडिया की तरफ से  T- Shirts ,सर्टिफिकेट से नवाजा गया । 

इस साइकिल रैली को 10 किलोमीटर की दूरी पर तय किया गया था जिसको सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह के साथ 20 मिनट में पूरा किया । 

इसके साथ ही अमूल इंडिया की इस शानदार साइकिल रैली ने लोगो को अच्छे स्वास्थ्य के लिये जागरूक किया और समाज का एक्सरसाइज के लिये मनोबल बढ़ाया और एक सकरात्मक छाप छोड़ा। 

अमूल इंडिया हर साल नेशनल मिल्क डे के अवसर पर यह साइकिल रैली का आयोजन करता है जिसमें सभी युवा ऐसे ही हर साल बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है । 

इस उपलक्ष्य में अमूल इंडिया का स्टाफ् शुभम भट्ट और विकास सकलानी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का आयोजन सन राइज एवेंट्स एंड मार्केटिंग पंकज कनौजिया, संजीव कुमार, हरीश रावत, दिवाकर गाँधी द्वारा किया गया जिसका संचालन एंकर अर्चिता मिश्रा ने किया।

Comments

  1. Thanks good cycle rally. Thanks Amul milk for organising such a good event. we enjoy Lott.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस