‘भय बिनु होई न प्रीति‘ कहावत को चरितार्थ करता जिला प्रशासन का नामी गिरामी निजी स्कूल कैब्रियन हाल पर शिंकजा; दसियों व्यथित अभिभावक ने जब लगाई डीएम से गुहार, बस तभी से कार्यवाही का हुआ सिलसिला शुरूः अब निजी नामी कैब्रियन हाल स्कूल पर प्रशासन का शिंकजा; मा0 सीएम के डीएम को सख्त हिदायतः शिक्षा का मंदिर नहीं बनेगा व्यवसाय का अड्डा, जिला प्रशासन ने कसे स्कूल संचालकों के पेंच तमीज, आग्रह, उदबोधन से नही आए बाज; तो जनहित लागू करवाना जानता है प्रशासन मई में स्कूलों को जारी आदेश की अवहेलना, शिकायत पर डीएम का सख्त प्रवर्तन एक्शन, स्कूल से ही 5 प्रतिशत् पर खिंचावाइ लकीर स्कूल को करनी पड़ी फीस कम, अभिभावकों से वसूली अधिक फीस अब आगे घटाते हुए समायोजित करने की दी लिखित अण्डरटेकिंग मा0 सीएम के निर्देश, शिकायत पर जिला प्रशासन ने विगत मई में ही कई निजी स्कूलों की खंगाली थी कुंडली, जिला प्रशासन का एक्शन, स्कूल को जारी करनी पडा, कही से भी खरीदें किताबें और ड्रेस, स्कूल पर जिला प्रशासन का सख्त प्रवर्तन एक्शन से अभिभावकों को मिली बड़ी राहत, शिक्षा सबका अधिकार, अभिभावको...
Comments
Post a Comment