सुश्री अनुराधा मल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष , डॉ. नेहा शर्मा अध्यक्ष ,फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की नई कार्यकारणी में

 देहरादून 01 अप्रैल 2022 : नई दिल्ली में आयोजित फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर के 5वें चेंज ऑफ गार्ड समारोह में डॉ. नेहा शर्मा को फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर का पांचवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी। 

फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की नई कार्यकारणी में सुश्री अनुराधा मल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुश्री चारू चौहान को उपाध्यक्ष, सुश्री रुचि जैन , कोषाध्यक्ष , सुश्री हरप्रीत कौर संयुक्त कोषाध्यक्ष, सुश्री मानसी विरमानी, सचिव और सुश्री मानसी रस्तोगी ,संयुक्त सचिव चुनी गयी हैं।

शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में सुश्री जयन्ती डालमिया, अध्यक्ष, फिक्की फ़्लो सुश्री किरण गेहरा, पूर्व अध्यक्ष, फिक्की फ़्लो , सुश्री उज्ज्वला सिंघानियां , पूर्व अध्यक्ष, फिक्की फ़्लो, सुश्री हरजिन्दर कौर, पूर्व अध्यक्ष, फिक्की फ़्लो, की मौजूदगी में 5वें चेंज ऑफ गार्ड समारोह का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. नेहा शर्मा ने कहा, फिक्की फ़्लो उत्तराखण्ड चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। अपने कार्यकाल के दौरान, मैं उत्तराखंड की महिलाओं को कृषि, स्टार्ट अप और उनकी पसंद के व्यापार में आवश्यक कौशल प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने पर विशेष ध्यानदूँगी।हमारे राज्य के लोग जब आत्मनिर्भर होंगे तो उनको दूसरे राज्यों में प्रवास पर कमी आएगी। हम महिला उद्यमियों के लिए विभिन्न सरकारी नीतियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मेरा लक्ष्य पर्यटन, कृषि, डिजिटल साक्षरता और वित्तीय साक्षरता का क्षेत्र होगा। हमारे कई सदस्य आज सफल उद्यमी हैं, इसलिए मैं उत्तराखण्ड सरकार के साथ मिलकर काम करूंगी जिस से कि राज्य महिलाओं को सरकार से अधिक से अधिक सहायता मिले।


डॉ. नेहा शर्मा उत्तराखण्ड की एक अनुभवी उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिनके पास 15 से अधिक वर्षों का कार्य अनुभव है। वह भाजपा यूथ विंग, उत्तराखंड की राज्य प्रवक्ता भी हैं। वह मुख्य रूप से कौशल और बाल शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर प्रदेश भर में काम कर रही है। वह उत्तराखण्ड में एक प्रमाणित जैविक फार्म भी चलती है और फूलो की खेती का व्यवसाय भी करती है। प्रदेश में उद्यमी बनने की इच्छा रखने वाली महिलाओं के लिए वह प्रेरणा स्रोत भी है ।  








सुश्री अनुराधा मल्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश की विख्यात शिक्षाविद व उद्यमी  है उनका अपना ओलम्पस हाई स्कूल है । सामाजिक कार्यों में भी उनकी विशेष योगदान है । कोविद19 के मुश्किल समय में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने पति श्री कुणाल शमशेर मल्ला, जो फिल्म उद्योग के जाने माने निर्देशक निर्माता हीरो है, के साथ समाज के गरीब परिवारो को घर घर खाना और आर्थिक मदद कर एक मिसाल पेश किया। 





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस