सोनिया आनंद रावत ने कांग्रेस जॉइन किया ।

प्रमुख समाजसेवी गूँज की अध्यक्ष सोनिया आनंद रावत जी जो कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत जी की पत्नी है कांग्रेस पार्टी में शामिल

प्रदेश प्रभारी #देवेन्द्र_यादव  जी, नेता प्रतिपक्ष Pritam Singh  जी, पीसीसी अध्यक्ष Ganesh Godiyal , स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य Virender Singh Rathore  जी, सहप्रभारी Dipika Pandey Singh  जी, RajeshDharmani Aicc  जी व Kuldeep Indora  की मौजूदगी में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका व समाजसेवी Soniya Anand Rawat  जी ने विधिवत कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।



सोनिया आनंद रावत जी ने अपने FB पोस्ट में लिखा

मंजिल मेरे कदमों से अभी बहुत दूर है 
मगर तसल्ली यह है कि कदम कदम मेरे साथ है
कांग्रेस परिवार का तहे दिल से धन्यवाद 
 जिन्होंने मुझे बेटी के रूप में अपनाया
बेटी हूं लड़ सकती हूं। लड़ती रहूंगी


सोनिया आनंद रावत जी को Gorkha International की तरफ से उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस