आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का अवतरण दिवस हाम्रो स्वाभिमान उत्तराखंड ने उत्साह के साथ जड़ीबूटी दिवस के रूप मे मनाया











































 देहरादून/ प्रत्येक वर्ष 4 अगस्त को पतंजलि योगपीठ के सी.ई.ओ और आर्युवेद के क्षेत्र में देश-विदेश में ख्याति अर्जित कर चुके आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के अवतरण दिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 4 अगस्त को आचार्य जी के अवतरण दिवस पर पतंजलि योगपीठ की संस्था हाम्रो स्वाभिमान के सवयंसेवकों व आचार्य जी के अनुयायिओं द्वारा जगह-जगह रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि राजधानी के गढ़ी कैंट स्थित शनिदेव मंदिर में यज्ञ आहुत करने के साथ जड़ी बूटी का वृक्षारोपण भी किया गया इसके अन्र्तगत गोरखा मिलिटरी स्कूल, गजियावाला फार्म, खलंगा स्मारक,नालापानी में स्वयंसेवकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम  किया गया,इसी के साथ ओलम्पस हाईस्कूल में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। वृक्षारोपण व रक्तदान षिविर में मुख्य तौर चीफ कोऑर्डिनेटर मेजर हबि जंग गुरुंग,  संजय मल्ल, कुणाल शमशेर मल्ल ,अनुराधा मल्ल ,पूर्व राज्य मंत्री सुश्री सारिका प्रधान,   आचार्य सुशांत राज, मेजर बुद्धि थापा , अनिल कक्कड़, टेकु थापा , सुर्य विक्रम शाही,कैप्टन बम थापा , एडवोकेट एल बी गुरुंग, प्रिंसिपल गोर्खा मिलिट्री इंटर कालेज पी जगूड़ी , जितेंद्र खत्री , मनमोहक उप्रेती, आईएमए ब्लडबैंक सरिता आदि बहुत सारे लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस