Gorkha International...
RNI registered monthly Hindi magazine.
Social Media News platforms with many lakhs viewers worldwide.
https://www.youtube.com/@gorkhainternational
www.gorkhainternational.page
www.gorkhainternational.com
FBA Axis Max life insurance.
Licensed wholesale pharmacy.
ICO(R) Civil Defence
Sanjay Mall Founder n Editor
पूर्व विधायक प्रत्याशी मसूरी
प्रमुख समाजसेवी व ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल के किया गरीबों व दिव्यांग को खाद्यान्न वितरण
देहरादून , कोविद कर्फ्यू के दौरान असंख्य लोगों ने अपना रोजगार खोया और गरीबी में दो वक्त के खाने से भी मोहताज हो गए ।
इस कठिन दौर में कुछ मददगार समाज मे उबर के आये और समाज के पालन पोषण करने के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया । आज हम बात कर रहे है प्रमुख समाजसेवी व ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल की और उनके पत्नी अनुराधा मल्ल की जो कि FICCI Flo Uttarakhand chapter की Vice chairperson भी है।
दोनों ने मिलकर जहाँ भी हो सका आपने प्रयास से गरीबों व दिव्यांगों को खाद्यान्न के करीब एक महीने के खाने उपयुक्त पैकिटो को अपने हाथ से गरीबों के स्वाभिमान को ऊपर रखके वितरण किया ।
अनेकों संस्थाओं को भी उन्होंने राशन वितरण के लिए भिजवाया जिसमें कुछ प्रमुख है पूर्व राज्यमंत्री सारिका प्रधान का मिशन साथी हाथ बढ़ाना, गजलवादी गांव के लिए ग्राम प्रधान लीला , मसूरी के लिए विख्यात गायिकी शकाईना मुख्या , भारत सर्व समाज महासंघ के असलम अली और भी अनेकानेक संस्थाओं को मदद में साथ दिया ।
कुणाल शमशेर मल्ल हाम्रो स्वाभिमान के भी कोआर्डिनेशन टीम में संजय मल्ल को साथ सामाजिक कार्यो में हमेशा आगे रहते है ।
कुणाल शमशेर मल्ल के बारे में भारत सर्व समाज महासंघ के विख्यातसमाजसेवी असलम अली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि
MISSION INSANIYAT
नर सेवा नारायण सेवा |
जीएमएस रोड स्थित ओलंपस स्कूल मैं राशन वितरण कार्यक्रम अयोजित किया गया।
ओलम्पस स्कूल के चेयरमैन वरिष्ठ समाज सेवी हमारे मार्गदर्शक समय समय पर हमें सहयोग करने वाले
लोगो की मदद करने वाले आदरणीय कुणाल शमशेर मल्ला जी, एवम समाजसेविका सम्मानित भाभी जी अनुराधा मल्ला जी की अगुवाई मैं जरूरतमंद परिवारो को, दिव्यंगों को, बेसहारा परिवारो को, विधवा महिलाओ को, सेवा भाव से कच्चा राशन वितरण किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी कुणाल मल्ला जी पिछले लॉकडाउन से ही नहीं बल्की पिछले कई वर्षो से जरुरतमंद परिवार की दिव्यांग परिवारो की पर्दे के पीछे रहकर मदद करते आ रहे हैं । आप की सेवा सच्ची मानवता की पहचान है ।
कुणाल मल्ला जी ने कहा समाजसेवा से बड़ा मनावता से बड़ा मेरे लिए कोई धर्म नहीं है।
और आगे भी जरुरतमंद परिवार की मदद की जाएगी और दिव्यांगों को व्हील चेयर दी जाएगी।
समाजसेविका अनुराधा मल्ला जी ने कहा समाजसेवा करने से मन को बहुत शांति मिलती है और हमारी यही कोशिश है की कोई भुखा न सोये जरुरतमंद परिवार तक 2 वक्त का राशन पहुँच सके ।
आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।
मैं बड़े भाईसाहब कुणाल मल्ला जी का तहे दिल से बहुत बहुत आभार धन्यवाद प्रकट करता हूं। और मुझे पूरा विश्वास है आप आगे भी समाजसेवा करते रहेंगे।
इस मौके पर डिस्कवर उत्तराखंड के एमडी समाजसेवी आकाश भाई, समाजसेवी हसीन भाई, समाजसेवी विनीत भाई, योगेश भाई, निशांत भाई, उप्रेती जी और स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।
पुरी टीम का तहे दिल से आभार शुक्रिया ।
Discovery Uttarakhand Writes in its FB post for Kunal Shamshere Malla in presentation of Award
मिशन ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ ने भी कुणाल शमशेर मल्ल से मिल रहे योगदान के लिए अपने अखबार में लिखा और धन्यवाद दिया
प्रतिष्ठित समाज सेवी और ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल के द्वारा 12 राशन की किटें वितरण के लिए भिजवाई गयी । उनके द्वारा यहाँ और देहरादून के अन्य संगठनों को भी लगातार राहत सामग्री भिजवाया जा रहा है। उनके इस पुण्य कार्य मे उनकी पत्नी अनुराधा मल्ल जो अब FICCI flo Uttarakhand Chapter की vice chairperson और Olympus Highschool की प्रिंसिपल भी है लगातार उनके साथ बढ़चढ़ कर सहयोग करती है ।
साथी हाथ बढ़ाना’ मिशन कीसंयोजिका पूर्व राज्य मंत्री व समाज सेवी सारिका प्रधान व समाजसेवी अनिल कक्कड़ की कोरोनाकाल में गरीब व जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही मुहिम में संस्थाओं द्वारा अपना सहयोग दिया जा रहा है। आज दिनांक 3 जून 2021 को सहस्त्रधारा रोड स्थित कार्यालय में सहस्त्रधारा से लगे गांव के 12 गरीब व जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की गई। मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ मिशन में आज ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल के द्वारा 12 राशन की किटें वितरण के लिए भिजवाई गई थीं जिसे मिशन साथी हाथ बढ़ाना की तरफ से सुश्री प्रधान व अनिल कक्कड़ ने लोगों को वितरित करीं। राशन वितरण कार्यक्रम में मिशन साथी हाथ बढ़ाना की टीम के अलावा ओलम्पस हाईस्कूल के कोआर्डिनेटर मनमोहन व स्कूल की टीम, सेरा गांव के पूर्व प्रघान कृपाल सिंह जवांड़ी, हाम्रो स्वाभिमान कोविदकेअर कोआर्डिनेटर टीम के संजय मल्ल ने भी सहयोग किया ।
Gorkhali daughter Prativa Lama has achieved 461st rank in UPSC 2024 examination. At the same time, Jojila Dolkar Bhutia has also passed the exam with 765th rank. Congratulations to these two youngsters for their bright administrative careers.
नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया देहरादून : देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया गया। समारोह में नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में देहरादून जिले के वार्डनो द्वारा किए गए जनहित कार्यो को सम्मानित किया गया जिनमे विभाग के सेक्टर वार्डन, पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन एवं इन्सिडेन्ट कण्ट्रोल अफसर मौजूद रहे। इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘कथकालय’ द्वारा होली धमाल की प्रस्तुति ने भी लोगो का मन मोह लिया। देहरादून नागरिक सुरक्षा के डिप्टी कंट्रोलर श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू की निगरानी में कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम मे मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, डिप्टी चीफ वार्डन अरविन्द चौधरी, डॉ सूर्यप्रकाश भट्ट, लोकेश गर्ग, रविंदर मोहन काला, महेश गुप्ता, संजय मल्ल, कुणाल मल्ला, नीरज उनियाल,विमला शर्मा, विनोद यादव, योगेश तनेजा, रजत जैन,हरीश नारंग, फ़िरोज़ अख्तर, ध...
उत्तराखंड में दो दिन का राजकीय शोक किया गया घोषित, आज ओर कल रहेगा राजकीय शोक, राजकीय शोक के दौरान राष्टीय ध्वज आधा झुका रहेगा, पॉप फ्रांसिस के मृत्यु पर घोषित हुआ राजकीय शोक ।
उत्तराखंड में सीनियर 2005 बैच आईपीएस आईजी ट्रेनिंग व पूर्व महानिदेशक नागरिक सुरक्षा केवल खुराना का निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। दिल्ली के एक मैक्स हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पुलिस महकमे के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है , प्रदेश में शोक की लहर है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्ति की। हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभालने के साथ अपराध को नियंत्रण में विशेष भूमिका निभाया , साथ ही निदेशक ट्रैफिक रहते यातायात व्यवस्था को सुधारा । वे महानिदेशक नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड भी रहे। इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्णय लिए जिनको लेकर उनको हमेशा ना...
तारीख: 25 फरवरी 2025 स्थान: अग्यरना गांव, जौनपुर ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल जिला, उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम डीएलएफ फाउंडेशन को उसके सामाजिक कार्यों के लिए लंबे समय से पहचाना गया है, खासकर गरीब और हाशिए पर रहने वाले समुदायों का समर्थन करने के लिए। सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, फाउंडेशन ने एक प्रभावशाली पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के जौनपुर ब्लॉक स्थित अग्यरना, डिगोन और कंपटी गांवों की लगभग 100 महिलाओं को सशक्त बनाना है। यह परियोजना मशरूम खेती पर केंद्रित है, जो इन महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और उज्जवल भविष्य की ओर एक मार्ग प्रदान करती है। पत्रकार श्री वीरेंद्र वर्मा की पहल पर, मिशन पहाड़ के साथ, डीएलएफ फाउंडेशन के जीएम कर्नल ए.के. थापा द्वारा इस पहल की सराहना की गई। महिलाओं से मुलाकात और उनकी रुचि, कौशल और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए, मशरूम खेती के लिए एक व्यापक योजना विकसित की गई। कर्नल ए.के. थापा ने महिलाओं की आकांक्षाओं को स्वीकारते हुए उनकी कोशिशों में पूरी मदद का ...
Comments
Post a Comment