27 फरवरी 2021 से 1 मार्च 2021 तक देहरादून में रहेंगे श्री रामकुमार वालिया इस अवधि में उत्तराखण्ड एवँ उत्तर प्रदेश में कई कार्यक्रमो में करेंगे भागेदारी
------------------------------------
भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय में सदस्य /सलाहकार उत्तराखण्ड के पूर्व राज्य मंत्री तथा इंडियन किसान यूनियन तथा भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकुमार वालिया जी दिनांक 27 फरवरी 2021 से 1 मार्च 2021 तक उत्तर प्रदेश एवँ उत्तराखण्ड के भर्मण पर रहेंगे
श्री वालिया दिनांक 27 फरवरी दिन शनिवार 2021 को अपने दिल्ली आवास से समय प्रातः 9 बजे प्रस्थान करेंगे तथा उसी दिन समय दोपहर 12 बजे श्री सुखचैन वालिया द्वारा शामली उत्तर प्रदेश में आयोजित समाज के लोगों के कार्यक्रम में भागेदारी करेंगे तथा शाम 3 बजे सहारनपुर उत्तर प्रदेश में श्री विनीत कर्णवाल जी द्वारा आयोजित समाज के कार्यक्रम में भागेदारी करेंगे
तथा शाम 6 बजे छुटमलपुर पुर उत्तर प्रदेश में श्री विनोद राणा जी द्वारा आयोजित इंडियन किसान यूंनियन के लोगों की बैठक में भागेदारी करेंगे तथा इसके बाद अपने देहरादून आवास हेतु प्रस्थान करेंगे
दिनांक 28 फरवरी 2021 को समय प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक अपने देहरादून आवास वालिया विला 48 इंदिरापुरम शक्ति इन्क्लेव जी0एम0एस0 रोड देहरादून पर पधारे सभी लोगों एवँ मीडिया के बंधुओं से भेंट वार्ता करेंगे
दिनांक 1 मार्च 2021 को भी समय प्रातः 10 बजे से 2 बजे दोपहर तक आवास पर पहुँचे सभी महानुभाव एवँ मीडिया के साथियों से भेंटवार्ता करेंगे
तथा 3 बजे देहरादून से पुनः दिल्ली हेतु प्रस्थान करेंगे
कार्यक्रम कोर्डिनेटर
श्री हरिश्चन्द आर्य - मो0
+918750735074
पंकज सैनी देहरादून - मो0 95286147540

भर्मण कार्यक्रम श्री रामकुमार वालिया सदस्य /सलाहकार ( F A F ) उर्वरक सलाहकार फ़ोरम उर्वरक एवँ रसायन मंत्रालय कृषि भवन नई दिल्ली एवँ पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखण्ड एवँ राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सर्व समाज महासंघ नई दिल्ली मो0 9868347267 - दिनांक 27 फरवरी 2021 से 1 मार्च 2021 तक
---------------------------------------------------------
दिनांक 27फरवरी 2021 दिन शनिवार
9 बजे प्रातः प्रस्थान निजी आवास सफदरजंग एन्कलेव नई दिल्ली से शामली उत्तर प्रदेश हेतु
11 बजे प्रातः आगमन
Break point restaurant karana road Shamli proprietor सुखचैन वालिया जिला कोषाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शामली 70 600 5274
Mo 9837392974 पर श्री सुखचैन वालिया जी द्वारा समाज के स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग
प्रस्थान शामली से सहारनपुर हेतु
3 बजे शाम सहारनपुर उत्तर प्रदेश में श्री विनीत कर्णवाल जी ,एवँ श्री संजय वालिया जी मो0 8923467353 द्वारा स्थान -निवास डा0 संजय वालिया मोहित विहार न्यू मेट्रो नगर नियर ज्योति पोल्ट्री फार्म सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा
आयोजित समाज के कार्यक्रम में भागेदारी करेंगे
6 बजे शाम छुटमलपुर पुर उत्तर प्रदेश में श्री विनोद राणा जिला अध्यक्ष इंडियन किसान यूनियन सहारनपुर मो0 9927409102 द्वारा आयोजित इंडियन किसान यूंनियन के लोगों द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्र्म में भागेदारी करेंगे तथा इसके बाद अपने देहरादून आवास हेतु प्रस्थान करेंगे
दिनांक 28 फरवरी 2021 दिन रविवार
समय प्रातः 10 बजे से 1.30 बजे तक अपने देहरादून स्तिथ आवास वालिया विला 48 इंदिरापुरम शक्ति इन्क्लेव जी0एम0एस0 रोड देहरादून पर पधारे सभी लोगों एवँ मीडिया के बंधुओं से भेंट वार्ता करेंगे
दिनांक 1 मार्च 2021
समय प्रातः 11 बजे कार्यक्रम पत्रकार वार्ता स्थान निजी आवास ,वालिया विला 48 इंदिरापुरम शक्ति एन्कलेव देहरादून उत्तराखण्ड कोर्डिनेटर पंकज सैनी मो0
9528614754
समय 3 बजे शाम देहरादून से पुनः दिल्ली हेतु प्रस्थान करेंगे
कार्यक्रम कोर्डिनेटर / निजी सचिव
श्री हरीश चंद्र आर्य - मो0
+918750735074
पंकज सैनी देहरादून - मो0 9528614754
प्रतिलिपी ; निम्न को सादर सूचनार्थ एवँ आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित
1 निजी सचिव मा0 श्री जे0पी0 नड्डा जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा नई दिल्ली
2 निजी सचिव मा0 उर्वरक एवँ रसायन मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली
3 जिलाधिकारी ,शामली ,सहारनपुर देहरादून
4- जिलाध्यक्ष भाजपा ,शामली सहारनपुर ,देहरादून
भवदीय,
निजी सचिव
हरीश चन्द्र आर्य
मो0 8750735074

संजय मल्ल
सचिव/प्रवक्ता
भारतीय सर्व समाज महासंघ
9897674126
Comments
Post a Comment