Record 2078 Carona positive uttarakhand Saterday 19 sept 20

प्रदेश में आज मिलें 2078 कोरोना पॉजिटिव September 19, 2020 शनिवार को आज प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 2078 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 40085 तक पहुंच गई है। अभी तक प्रदेश में कोरोना के 26973 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 14 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमे 2 रोगी की मौत एम्स में, 2 रोगी की मौत दून अस्पताल में , 10 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है।शनिवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146, ऊधमसिंह नगर में 397 एवं उत्तरकाशी में 67 मामले शामिल है।आज शनिवार को प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों से 878 कोरोना के रोगी डिस्चार्ज किये गए।


Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस