किंग्स्टन पब्लिक स्कूल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन कर लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस मनाया

देहरादून 31 अक्टूबर । किंग्स्टन पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस में मैराथन रन फ़ॉर यूनिटी दौड़ आयोजित कर मनाया । नयागांव विजयपुर से सर्वे गेट हाथीबड़कला तक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ स्कूल के शिक्षकों ने भी दौड़ कर भाग लिया । जहाँ से भी स्कूल के छात्र गुजरे दोनों तरफ स्थानीय लोगों ने ताली बजाते हुए उनका हौसला अफजाई किया और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नारे लगाए । स्कूल चैयरमेन बी एस रावत ने छात्रों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनकाल के कई रोचक जानकारी दी । छात्रों ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जीवन की आहुति तक देने की शपथ ली ।स्कूल आयोजन कमेटी के भारती रावत ,पीयूष रावत , शीतल मल्ल , शिव पाल, दर्शन रावत ,संदीप कंडारी ,आनंद भण्डारी और अन्य शिक्षकों ने दौड़ आयोजन में अपना सहयोग दिया ।


Comments

Popular posts from this blog

सिक्किमकी बबिता थापा मगर नेपाल आइडल सिजन ६ की उप विजेता बनिन

सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया Gen Z आंदोलन को वीडियो दृश्य

दिवंगत पवित्र आत्मा स्व. श्री दीपक शर्मा जिऊ को लागी श्रद्धांजलि अर्पित गर्ने 9 September 2025 म तेह्रौँ दिनको पूजा–पाठ एवं संस्कार (तेह्रौँ) मा वहा को निवास स्थानम उपस्थित भई हामीसँग मिलेर आत्माको चिरशान्तिको लागि प्रार्थना गरिदिनुहोस।

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस