Posts

Showing posts from July, 2025

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

Image
भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने  गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा। https://youtube.com/shorts/mzk7dBh6JWc?si=Ja4gSnJtVSrY1y79 भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने बताया है कि इस 6 माह बीत चुके हैं आयोग तीन बार ज़िलाधकारी से रिपोर्ट भेजने के लिए लेटर भेज चुके है लेकिन आयोग की बातो को जिला प्रशासन नहीं मान रहा  । आज़ जिलाध्यक्ष श्री रवि थापा जी की अध्यक्षता में एवं समाजवादी पार्टी की परम तेजस्वी छावनी विधान सभा पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू जी के संरक्षण में तहसीलदार महोदय सदर जी से मुलाकात कर कड़े शब्दों में गोर्खाओ की गणना कराने हेतु कहा गया अतः तहसीलदार महोदय ने बड़ी ही विनम्रता से मात्र एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया एवं परसों जिलाध्यक्ष जी को गोर्खाओ की जानकारी के लिए अपने कार्यालय बुलवाया है और साथ ही कहा भी है कि फ़ील्ड में में ख़ुद चलकर सर्वे का कार्य देखूंगा और हमसे जानकारी भी ली है कि किस तरह से हम जानेंगे कि ये गोर्खा...

गुरु पुर्णिमा पर अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं : गोरखा इंटरनेशनल संजय मल्ल : गुरु पूर्णिमा Guru Purnima, 10th July, 2025.

Image
आप सभी वरिष्ठ गुरु तुल्य जनों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं !🙏🏻 Guru Purnima, 10th July, 2025.  गुरु पुर्णिमा पर अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं गोरखा इंटरनेशनल   संजय मल्ल  अंतर्राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष व संपादक  *गुरु पूर्णिमा*  *प्रथम गुरु* – माँ, जिन्होंने जन्म दिया।  *द्वितीय गुरु* – धरती माँ, जिनकी गोद में हम पले-बढ़े।  *तृतीय गुरु* – पिता, जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा।  *चतुर्थ गुरु* – शिक्षक, जिनसे ज्ञान और दिशा मिली।  *पंचम गुरु* – आध्यात्मिक गुरु, जिनकी कृपा से जीवन में प्रकाश आया। *गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें* महर्षि वेदव्यास गोर्खा (नेपाली) सभ्यताको केन्द्र बिन्दु थिए तर हामी गोर्खा जातिले आफ्नो शक्ति, ज्ञानका आदिसोत्र र मार्गनिर्देशकहरूको इतिहासको पन्नामा सझाएर सामाजिक संरचनाको निर्माण गर्न भुल्यौ। 🌕🙏 गुरु पूर्णिमा तथा व्यास जयन्तिको पावन अवसरमा हार्दिक शुभकामना! 🙏🌕 आजको यो दिव्य दिन—गुरु पूर्णिमा, ज्ञानका आदिस्रोत महर्षि वेदव्यासको जन्मजयन्तिमा, हामी सबै आफ्ना गुरुप्रति श्रद्धा, समर्पण र कृतज्ञता प्रकट ग...