भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.

भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने गोरखा समाज के साथ हो रही समस्याओं को लेकर गोरखा समुदाय के लोगों के साथ तहसील सदर मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा। https://youtube.com/shorts/mzk7dBh6JWc?si=Ja4gSnJtVSrY1y79 भारतीय गोरखा परिसंघ के आगरा जिलाध्यक्ष रवि थापा ने बताया है कि इस 6 माह बीत चुके हैं आयोग तीन बार ज़िलाधकारी से रिपोर्ट भेजने के लिए लेटर भेज चुके है लेकिन आयोग की बातो को जिला प्रशासन नहीं मान रहा । आज़ जिलाध्यक्ष श्री रवि थापा जी की अध्यक्षता में एवं समाजवादी पार्टी की परम तेजस्वी छावनी विधान सभा पूर्व विधायक प्रत्याशी श्रीमती ममता टपलू जी के संरक्षण में तहसीलदार महोदय सदर जी से मुलाकात कर कड़े शब्दों में गोर्खाओ की गणना कराने हेतु कहा गया अतः तहसीलदार महोदय ने बड़ी ही विनम्रता से मात्र एक सप्ताह में रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया एवं परसों जिलाध्यक्ष जी को गोर्खाओ की जानकारी के लिए अपने कार्यालय बुलवाया है और साथ ही कहा भी है कि फ़ील्ड में में ख़ुद चलकर सर्वे का कार्य देखूंगा और हमसे जानकारी भी ली है कि किस तरह से हम जानेंगे कि ये गोर्खा...