CM जी के Drugs free Uttarakhand 2025 mission मे नागरिक सुरक्षा बड़ चड कर हिस्सा लेने पर विमर्श - श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून



निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखंड, देहरादून श्री केवल खुराना के कुशल नेतृत्व,पर्यवेक्षण, दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में नागरिक सुरक्षा कोर को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से भली भांति संपादित करने तथा आम जन मानस में नागरिक सुरक्षा की छवि बेहतर बनाने हेतु दिनांक 14 फरवरी 2024 (बुद्धवार) को श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, उपनियंत्रक, नागरिक सुरक्षा देहरादून की अध्यक्षता में नागरिक सुरक्षा कोर के उत्तर/ दक्षिण प्रभाग की विशेष संयुक्त बैठक नागरिक सुरक्षा कार्यालय, 75, माता मंदिर रोड, अजबपुर कलां, देहरादून में दोपहर 12:00 बजे आयोजित की गयी। बैठक में उक्त पोस्टों के वार्डनों द्वारा सयुंक्त रूप से प्रतिभाग किया गया। 

CM जी के Drugs free Uttarakhand 2025 mission मे नागरिक सुरक्षा बड़ चड कर हिस्सा लेने पर विमर्श किया गया। Civil defence एक moter cycle रैली का अयोजन करेगे और घर घर नशे के परिवार को नुकसान का जन जागरण फेलाने पर विचार विमर्श किया गया। 

उक्त बैठक में वार्डनों द्वारा समाज में नागरिक सुरक्षा संगठन की छवि को बेहतर बनाने तथा नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रचार-प्रसार हेतु नागरिक सुरक्षा का स्थापना दिवस  मनाने के लिए वार्षिक प्रोग्राम का आयोजन व्यापक स्तर पर किए जाने तथा राष्टीय पर्व में वार्डनों द्वारा प्रतिभाग करने हेतु सुझाव दिए गए। उक्त बैठक में  नागरिक सुरक्षा के कार्यो को निर्विघ्न एवं सुचारू रूप से सफल बनाने एवं समाज मे नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्राथमिक चिकित्सा, आग से बचाव संबंधी समय समय पर प्रशिक्षण कराए जाने तथा रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिये वार्डनों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए। पोस्टों के अनुसार माहवार स्वास्थ्य शिविर, पॉलिथीन उन्मूलन, प्लास्टिक उन्मूलन तथा पौध रोपण आदि का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए। वार्डनों की रिक्तियों को भरे जाने हेतु जल्द से जल्द विशेष अभियान चलाकर समाज के प्रतिष्ठित तथा प्रभावशाली व्यक्तियों को नागरिक सुरक्षा संगठन से जोड़ने का काम वार्डनों द्वारा किया जाए तथा आई कार्ड बनाने आदि विषयों पर चर्चा की गई। उक्त  बैठक में उप नियंत्रक महोदय द्वारा पोस्ट वार्डनो से वार्ता कर अपनी-अपनी पोस्टों के सेक्टर वार्डेनों की सक्रियता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा पोस्ट वार्डनो द्वारा दिए गए सुझावों के उपरांत निष्क्रिय वार्डनों की छंटनी उपरांत उन्हें पद मुक्त किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे कि रिक्त पदों के सापेक्ष सक्रिय, प्रभावशाली तथा समाज के सम्मानित नागरिकों को संगठन से जोड़ा जाए।












 उक्त बैठक में उपस्थिति निम्नवत रही:-

1. डॉ0 विश्व रमन, प्रभागीय वार्डन।

2. श्री संजय विजल्वाण, उप प्रभागीय वार्डन।

3. डॉ0 सूर्य प्रकाश भट्ट, उप प्रभागीय वार्डन।

4. श्री रविन्द्र मोहन काला, आई सी ओ।

5. डॉ0 मुशीर अंजुम, आई सी ओ।

6. डॉ0 अशरफ खान , आई सी ओ।

7. श्री संजय मल्ल, पोस्ट वार्डन(आ0)।

8. श्री विनोद कश्यप, पोस्ट  वार्डन(आ0)।

9. श्री विजेंद्र प्रताप सिंह, पोस्ट वार्डन(आ0)।

10. श्रीमती बीना उपाध्याय, पोस्ट वार्डन।

11. श्री दीपक कुमार, पोस्ट वार्डन।

12. श्री उमा शंकर, पोस्ट वार्डन।

13. श्री आयुष चन्देल, पोस्ट वार्डन।

14. श्री आनन्द सिंह गुसाईं, पोस्ट वार्डन।

15. श्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पोस्ट वार्डन।

16. श्री कृष्ण कुमार विज, पोस्ट वार्डन।

17. श्री राजेन्द्र कुमार, उप पोस्ट वार्डन।

18. श्री उमेश डोभाल, उप पोस्ट वार्डन।

19. श्री नितिन गोयल।

20. श्री अब्दुल हमीद, वैयक्तिक सहायक, ना0सु0।

21. श्री प्रवीन कुमार भारद्वाज, प्रभागीय लिपिक, ना0सु0।

22.  श्रीमती लक्ष्मी देवी बोथयाल, प्रभागीय लिपिक, उ0प्रभाग।

23.अन्य कार्मिक स्टाफ।

Comments

Popular posts from this blog

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

मा0 सुरेन्द्र सिंह भंडारी निर्विरोध थौलधार ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित

उत्तराखंड में शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम: अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रस्ताव कैबिनेट से मंजूर Historic Step in Uttarakhand’s Education Sector: Cabinet Approves Formation of Minority Education Authority

हिमालय के एवरेस्ट बेस कैंप पर भारत और नेपाल के लोगों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

नाग पंचमी (29 जुलाई) पर विशेष* *🚩🌺सांपों के प्रति समर्पण की सांस्कृतिक परंपरा है नाग पंचमी