Posts

मेघना बल्लभ जोशी: पहाड़ों की बेटी, विश्व की प्रतिष्ठित 6 स्टार मैराथन विजेता

   मेघना बल्लभ जोशी: पहाड़ों की बेटी, विश्व की प्रतिष्ठित 6 स्टार मैराथन विजेता मेघना बल्लभ जोशी अब उत्तराखंड की दूसरी ऐसी शख्सियत बन गई हैं जिन्होंने विश्व की प्रतिष्ठित Abbott World Marathon Majors की 6 स्टार यात्रा पूरी की है। उन्होंने यह उपलब्धि 21 अप्रैल 2025 को अमेरिका के बोस्टन मैराथन में हासिल की — और वह भी अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ। पहाड़ी रास्तों के लिए प्रसिद्ध बोस्टन का ट्रैक एक बार फिर इस बात का प्रमाण बन गया कि असली पहाड़ी वही है जो चढ़ाई में भी मुस्कुराए। मेघना की 6 स्टार यात्रा की शुरुआत 2022 में शिकागो मैराथन से हुई। इसके बाद उन्होंने 2023 में लंदन, बर्लिन और न्यू यॉर्क मैराथन पूरी की। 2025 में उन्होंने टोक्यो और फिर बोस्टन मैराथन पूरी कर यह गौरव हासिल किया। लेकिन उनका सफर यहीं नहीं रुकेगा — अब उनकी नजर सिडनी मैराथन पर है, जो इस साल उनका सातवां वर्ल्ड मेजर मैराथन होगा। मेघना पहले से ही कई उपलब्धियों की स्वामिनी हैं। उन्हें 2024 में NRI अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया, 2023 में उन्होंने अफ्रीका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजारो फतह की, और 2...

पॉप फ्रांसिस के मृत्यु पर घोषित हुआ राजकीय शोक

Image
उत्तराखंड में दो दिन का राजकीय शोक किया गया घोषित, आज ओर कल रहेगा राजकीय शोक, राजकीय शोक के दौरान राष्टीय ध्वज आधा झुका रहेगा, पॉप फ्रांसिस के मृत्यु पर घोषित हुआ राजकीय शोक ।

Congratulations Gorkha daughter Prativa Lama and Jojila Dolkar Bhutia on their UPSC outstanding achievements in the Civil Services Examination 2024

Image
Gorkhali daughter Prativa Lama has achieved 461st rank in UPSC 2024 examination. At the same time, Jojila Dolkar Bhutia has also passed the exam with 765th rank. Congratulations to these two youngsters for their bright administrative careers.

नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया

Image
 नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया देहरादून :   देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया  गया।  समारोह में नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में देहरादून जिले के वार्डनो  द्वारा किए गए जनहित कार्यो को सम्मानित किया गया जिनमे विभाग के सेक्टर वार्डन, पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन एवं इन्सिडेन्ट कण्ट्रोल अफसर मौजूद रहे। इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘कथकालय’ द्वारा होली धमाल की प्रस्तुति ने भी लोगो का मन मोह लिया। देहरादून नागरिक सुरक्षा के डिप्टी कंट्रोलर श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू की निगरानी में कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम मे मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, डिप्टी चीफ वार्डन अरविन्द चौधरी, डॉ सूर्यप्रकाश भट्ट, लोकेश गर्ग, रविंदर मोहन काला, महेश गुप्ता, संजय मल्ल, कुणाल मल्ला, नीरज उनियाल,विमला शर्मा, विनोद यादव, योगेश तनेजा, रजत जैन,हरीश नारंग, फ़िरोज़ अख्तर, ध...