Popular posts from this blog
नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया
By Sanjay Mall
Gorkha International
-
नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया देहरादून : देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया नागरिक सुरक्षा गृह मंत्रालय वार्डन सम्मान समारोह 2025 धूम धाम से मनाया गया। समारोह में नागरिक सुरक्षा विभाग के वार्डनो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में देहरादून जिले के वार्डनो द्वारा किए गए जनहित कार्यो को सम्मानित किया गया जिनमे विभाग के सेक्टर वार्डन, पोस्ट वार्डन, डिप्टी पोस्ट वार्डन एवं इन्सिडेन्ट कण्ट्रोल अफसर मौजूद रहे। इस अवसर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘कथकालय’ द्वारा होली धमाल की प्रस्तुति ने भी लोगो का मन मोह लिया। देहरादून नागरिक सुरक्षा के डिप्टी कंट्रोलर श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू की निगरानी में कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम मे मेयर देहरादून श्री सौरभ थपलियाल, डिप्टी चीफ वार्डन अरविन्द चौधरी, डॉ सूर्यप्रकाश भट्ट, लोकेश गर्ग, रविंदर मोहन काला, महेश गुप्ता, संजय मल्ल, कुणाल मल्ला, नीरज उनियाल,विमला शर्मा, विनोद यादव, योगेश तनेजा, रजत जैन,हरीश नारंग, फ़िरोज़ अख्तर, ध...
पॉप फ्रांसिस के मृत्यु पर घोषित हुआ राजकीय शोक
By Sanjay Mall
Gorkha International
-
नागरिक सुरक्षा के पुर्व महानिदेशक वरिष्ठ आईपीएस आईजी केवल खुराना का निधन से प्रदेश में शोक की लहर
By Sanjay Mall
Gorkha International
-
उत्तराखंड में सीनियर 2005 बैच आईपीएस आईजी ट्रेनिंग व पूर्व महानिदेशक नागरिक सुरक्षा केवल खुराना का निधन हो गया है। वह पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। दिल्ली के एक मैक्स हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पुलिस महकमे के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है , प्रदेश में शोक की लहर है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज किशनपुर, देहरादून स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी में पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्ति की। हरिद्वार देहरादून जैसे बड़े जिलों की कमान संभालने के साथ अपराध को नियंत्रण में विशेष भूमिका निभाया , साथ ही निदेशक ट्रैफिक रहते यातायात व्यवस्था को सुधारा । वे महानिदेशक नागरिक सुरक्षा व होमगार्ड भी रहे। इस दौरान उन्होंने कई सुधारात्मक निर्णय लिए जिनको लेकर उनको हमेशा ना...
डीएलएफ फाउंडेशन का महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती में सहयोग: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम
By Sanjay Mall
Gorkha International
-
तारीख: 25 फरवरी 2025 स्थान: अग्यरना गांव, जौनपुर ब्लॉक, टिहरी गढ़वाल जिला, उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण के लिए मशरूम खेती: आर्थिक स्वतंत्रता और सतत आजीविका की दिशा में एक कदम डीएलएफ फाउंडेशन को उसके सामाजिक कार्यों के लिए लंबे समय से पहचाना गया है, खासकर गरीब और हाशिए पर रहने वाले समुदायों का समर्थन करने के लिए। सामाजिक कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए, फाउंडेशन ने एक प्रभावशाली पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य उत्तराखंड के जौनपुर ब्लॉक स्थित अग्यरना, डिगोन और कंपटी गांवों की लगभग 100 महिलाओं को सशक्त बनाना है। यह परियोजना मशरूम खेती पर केंद्रित है, जो इन महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और उज्जवल भविष्य की ओर एक मार्ग प्रदान करती है। पत्रकार श्री वीरेंद्र वर्मा की पहल पर, मिशन पहाड़ के साथ, डीएलएफ फाउंडेशन के जीएम कर्नल ए.के. थापा द्वारा इस पहल की सराहना की गई। महिलाओं से मुलाकात और उनकी रुचि, कौशल और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए, मशरूम खेती के लिए एक व्यापक योजना विकसित की गई। कर्नल ए.के. थापा ने महिलाओं की आकांक्षाओं को स्वीकारते हुए उनकी कोशिशों में पूरी मदद का ...
Letter of Apology from the Vice-Chancellor, KIIT -DU.
By Sanjay Mall
Gorkha International
-
Online casino in NJ: Everything You Need to Know
ReplyDeleteOnline 서울특별 출장마사지 casino is 문경 출장안마 now live, but the site is only available in the state 과천 출장안마 of 하남 출장샵 New Jersey. 성남 출장안마 The online casino is fully licensed and regulated, with games