Posts

Showing posts from August, 2025

SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR*

Image
https://x.com/ramniwasbeniwal/status/1952361302447587735?t=PM0A9gkYfdExKV-SzdVkdw&s=08   *SCUFFLE BETWEEN AN ARMY OFFICER AND SPICE JET STAFF IN SRINAGAR* The Army officer, a Lieutenant Colonel, had booked the Seat No- 24D of *Spice Jet Flight SG 386* to proceed on leave from Srinagar to Delhi  on 26th July. The flight was scheduled to depart at 1810hr. The officer, was without a chcek-in a baggage and was only with a bag for cabin. After security check and just 15 minutes before boarding, his cabin bag was weighed at the boarding gate and foud to be of 9KG instead of 7KG. He was then not allowed to board. The officer kept on requesting, and asked to allow him to board as he is carrying only one bag. Despite all request he was not allowed, instead he was told "aap jesse army waleroz aatey hein aur humey pareshan karte  hein" (Army personnel like you keep coming daily to trouble us).  Once the boarding gate was closed without taking the officer, who was waiting me...

बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा

Image
 📰 घटना की संक्षिप्त जानकारी चोर बताकर नेपाली युवती को पोल से बांधकर पीट कर दांत और पैर तोड़े, पुलिस ने छुड़ाकर गंभीर धाराओं में अभियुक्तों को पकड़ा  बरेली (किला थाना क्षेत्र), उत्तर प्रदेश में एक नेपाली मूल की महिला को चोरी के शक में भीड़ ने brutally पीटा  उसे एक पोल से बाँधकर मारपीट की गई, और वह बार-बार हाथ जोड़कर कहती रही “मैं चोर नहीं हूं, पुलिस बुलाओ।”  पीड़िता की पहचान सुष्मिता सारू मगर, उर्फ काजल, पोखरा जिले (नेपाल) की निवासी, बताई गई है। वह नोएडा में काम करती थी, लेकिन नौकरी छूटने पर काम की तलाश में बरेली आई थी।  --- 📅 घटना का विवरण हादसा 2 अगस्त 2025 की रात लगभग 1:00–1:30 बजे हुआ। सुष्मिता फोन पर बात कर रही थी और छत पर खड़ी थीं। आसपास के निवासी उसे अँधेरी परिस्थितियों में चोर समझने लगे और “चोर चोर” का शोर किया।  डरकर वह छत का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन दरवाजा नहीं खुला, जिससे उन्होंने घबरा कर छत से कूदना पड़ गया। गिरने से उनका पैर टूट गया। उसके बाद सरासर हिंसा हुई—लाठियों से पीटा गया, दो दांत टूट गए और घुटनों में चोट आई।  भीड़ न...